Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगान छात्रों को भी रहता है हिंदी दिवस का इंतजार, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति भी एचपीयू में कर चुके हैं पढ़ाई

    By Virender KumarEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jan 2022 08:05 AM (IST)

    Afghan Students in HPU अफगानिस्तान के 24 से ज्यादा छात्र हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें कई छात्र इतिहास अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र विषयों में स्नातकोत्तर की डिग्री कर रहे हैं। ये छात्र अब हिंदी में भी रुचि दिखाने लगे हैं।

    Hero Image
    एचपीयू में अफगान छात्रों को रहता है हिंदी दिवस का इंतजार। जागरण आर्काइव

    शिमला, जागरण संवाददाता। Afghan Students in HPU, अफगानिस्तान के 24 से ज्यादा छात्र हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें कई छात्र इतिहास, अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र विषयों में स्नातकोत्तर की डिग्री कर रहे हैं। ये छात्र अब हिंदी में भी रुचि दिखाने लगे हैं। कोरोना काल से पहले जब हिंदी दिवस पर कार्यक्रम होते थे तो अफगानिस्तान के छात्र कविता और कहानियां पढ़ते थे। हालांकि उच्चारण बेहतर नहीं होने के बावजूद हिंदी पढऩे के प्रयास की सराहना होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना के दौरान भी जब वर्चुअल तौर पर हिंदी दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा तो इन छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया। वर्तमान में विश्वविद्यालय में अवकाश होने के कारण अधिकतर छात्र अपने घर चले गए हैं, विश्वविद्यालय के छात्रावास भी खाली पड़े हैं।

    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के हिंदी विभाग के प्रोफेसर डा. भवानी सिंह ने बताया कि अफगानिस्तान के छात्र हमेशा हिंदी दिवस के कार्यक्रमों में रुचि दिखाते हैं। विश्वविद्यालय में छात्र भले ही हिंदी विभाग में प्रवेश नहीं लेते हैं, लेकिन हिंदी भाषा को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। भवानी सिंह ने बताया कि हालांकि अब तक किसी भी विदेशी छात्र ने हिंदी विभाग में प्रवेश नहीं लिया है। इसके बावजूद हिंदी के प्रति छात्रों की काफी रुचि रहती है।

    हामिद करजई भी यहीं से पढ़े

    अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने भी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से शिक्षा ग्रहण की है। राष्ट्रपति बनने और उससे पहले भी करजई कई बार शिमला का दौरा कर चुके हैं। कुछ वर्ष पहले भी वह शिमला आए थे।

    मारीशस और फिजी के छात्र करते हैं दौरा

    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में मारीशस और फिजी आदि देशों के छात्र हर साल दौरा करते हैं। ये छात्र यहां आकर हिंदी के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। प्रोफेसर भवानी सिंह ने बताया कि कोरोना से पहले हर साल मारीशस और फिजी से छात्रों का एक दल हिंदी विभाग पहुंचता था। कोरोना संक्रमण के कारण अब दौरे बंद हैं। विदेशी छात्रों के दौरे के दौरान विदेश में हिंदी पर क्या-क्या काम हो रहा है यह हिमाचल के विद्यार्थियों को पता चलता था। अपने कार्यों में कैसे सुधार कर विश्वस्तरीय बनाया जा सकता है, इसकी जानकारी भी मिलती है।

    comedy show banner
    comedy show banner