Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Cloudburst: हिमाचल में उत्तरकाशी जैसा मंजर! कुल्लू में दो जगह फटा बादल; हर तरफ तबाही ही तबाही

    कुल्लू जिले (Kullu Cloudburst) के निरमंड में कुर्पन खड्ड और बंजार की तीर्थन नदी में बादल फटने से भारी बाढ़ आई जिससे लाखों का नुकसान हुआ। बंजार में कई कॉटेज और वाहन बह गए जबकि बागीपुल में पुल और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। गानवी बस अड्डे में पानी भरने से दुकानों का सामान नष्ट हो गया।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 13 Aug 2025 09:22 PM (IST)
    Hero Image
    Kullu Cloudburst: कुल्लू में बादल फटने से भारी तबाही।

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। जिला कुल्लू (Kullu Cloudburst) के निरमंड के कुर्पन खड्ड और बंजार की तीर्थन नदी में बादल फटने से आई बाढ़ से भारी क्षति पहुंची है। देर शाम को आई बाढ़ से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंजार तीर्थन नदी में आई बाढ़ से बठाहड में चार काटेज और तीन से चार वाहन के बहने की सूचना मिली है। जबकि बागीपुल के गानवी में पुल बहा, कई दुकानों और मकान के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। गानवी बस अड्डे में पानी भर गया है। साथ में छह से अधिक दुकानें और मकान में रखा सामान नष्ट हो गया है। जबकि किसी प्रकार के जानी नुकसान नहीं हुआ है।

    देर शाम को आई बाढ़ से नदी किनारे रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बाढ़ का कारण श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों में बादल फटना बताया जा रहा है, जिससे कुर्पन खड्ड में जलस्तर बढ़ गया और बागीपुल बाजार को खाली कराना पड़ा। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए दल मौके पर भेज दिए हैं।

    बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने जानकारी दी है की दोगड़ा पुल भी टूटा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ गांवों से फोन आए हैं। तीर्थन नदी के आसपास लोग ना जाएं। बठाहड़ की तरफ से तीर्थन नदी में बाढ़ आई है और औट तक अलर्ट जारी किया गया है।

    सनद रहे कि पिछले वर्ष भी 31 जुलाई 2024 की रात को बादल फटने से बागीपुल और समेज क्षेत्र में भारी जानमाल का नुकसान हुआ था। लोग अभी उस त्रासदी से पूरी तरह उबर भी नहीं पाए थे कि कुर्पन खड्ड एक बार फिर रौद्र रूप दिखाने लगी है। बागीपुल हादसे में नौ लोग बह गए थे, जिनमें तीन के शव मिले जबकि छह आज भी लापता हैं।

    उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने बताया कि भीमडवारी से बागीपुल तक के क्षेत्र को खाली करवाया गया है। भीमडवारी से बाढ़ आने की सूचना आई है। दूसरी सूचना बठाहड़ में बाढ़ आई है, इस कारण यहां पर कुछ वाहनों और काटेज के बहने की सूचना मिली है। इस कारण बंजार में नदी किनारे मकानों को खाली करवाया गया है।

    दोनों घटना से भी तक किसी भी प्रकार के कोई जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली है। कुल्लू जिला में तीन दिन तक अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से आग्रह है कि नदी नालों से उचित दूरी बनाकर रखें। बिना कार्य से घर से बाहर न जाएं।