Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kullu Cloudburst: कुल्लू में दूसरे दिन फिर फटा बादल, सैलाब में बह गए वाहन; स्कूलों में छुट्टी का एलान

    हिमाचल के कुल्लू में पीज की पहाड़ियों पर बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। कुल्लू के शास्त्री नगर नाले में बाढ़ आने से तीन गाड़ियां और दो बाइक इसकी चपेट में आ गईं। शास्त्री नगर से गांधी नगर की ओर मलबा बह गया और कुछ दुकानों में मलबा भर गया।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 20 Aug 2025 09:46 AM (IST)
    Hero Image
    कुल्लू में बाढ़ की चपेट में आए वाहन (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी,  कुल्लू। जिला कुल्लू के लगघाटी के बाद अब पीज की पहाड़ियों में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। देर रात पीज की पहाड़ी में बादल फटने से कुल्लू से दो किलोमीटर दूर शास्त्री नगर नाले में बाढ़ आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाले में आई आवाज से आपपास के लोग जागे और देखा कि नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया। इसकी चपेट में तीन गाड़ियां और दो बाइक आ गई।

    इसके साथ ही शास्त्री नगर से गांधी नगर की ओर मलबा आ गया। कुछ दुकानों में मलबा भर गया। रात भर हो रही बारिश से राष्ट्रीय व संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं। जिला प्रशासन ने मनाली और बंजार उपमंडल के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

    राष्ट्रीय राजमार्ग भी हुआ बंद

    कुल्लू मनाली हाइवे भी फिर से अवरुद्ध हो गया है, टकोली और पंडोह से आगे सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं। कुल्लू–मंडी मार्ग (कांडी कटोला रूट) भिंडी बाई, रोपा के पास अवरुद्ध है। ओट-लुहरी-सैंज राष्ट्रीय राजमार्ग-305 छोटे वाहनों के लिए बहाल है। आनी–जलोड़ी मार्ग बंद है।

    इसके अलावा वैकल्पिक मार्ग भी कंडुघाड़ में बाधित है। जिला प्रशासन ने एहतियात बरतने की सलाह दी है। लोग अनावश्यक यात्रा से बचें और सफर पर निकलने से पहले सड़क की स्थिति की जानकारी हासिल कर लें। उधर सुबह होते ही नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत भी मौके पर पहुंचे।

    'नाले में कूड़ा डंप कर रहे लोग'

    उन्होंने बताया कि शास्त्री नगर में रात को बादल फटने से मलबा सड़क पर आया है। उन्होंने कहा पहाड़ी पर चिकनई गांव में बादल फटा है। इसी कारण से रात को नाले में बाढ़ आ गई। उन्होंने कहा कि लोग मिट्टी और कूड़ा नाले मे डंप कर रहे हैं और इस वजह से नाला ब्लॉक हो गया।