Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Cloudburst: मणिकर्ण घाटी में बादल फटने से तबाही, बाढ़ में बह गए दो पुल और कई वाहन; भयानक वीडियो आया सामने

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 03:09 PM (IST)

    Himachal Pradesh Cloudburst कुल्लू जिले में भारी बारिश और भूस्खलन ने तबाही मचाई है। मणिकर्ण घाटी के रशोल में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ जिसमें दो पुल बह गए और वाहन चपेट में आए। भूंतर बाजार में मलबा भरने से दुकानों को नुकसान हुआ। मुख्यमंत्री सुक्खू ने राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    जिला कुल्लू के मणिकर्ण में बादल फटने से हुआ नुकसान। जागरण

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। Himachal Pradesh Cloudburst, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बारिश ने एक बार फिर से तबाही मचाई है। शनिवार रात को जिला कुल्लू में हुई भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण जिला कुल्लू के कई ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें भी बाधित हुई हैं। तबाही का आलम यह है कि जिला के मणिकर्ण घाटी के रशोल के समीप बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बाढ़ में दो पुल बह गए हैं व वाहन भी चपेट में आए हैं। इसके अलावा खड्ड किनारे स्थित घराट भी बह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    उधर, मौहल खड्ड में बाढ़ आने से वाहन इसकी चपेट में आए हैं। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि सभी सुरक्षित स्थानों पर रहें और नदी-नालों की ओर बिल्कुल भी न जाएं। बादल फटने के कारण मंडी-कुल्लू सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित है। 

    भुंतर बाजार में भरा मलबा, दुकानों को नुकसान

    इसके अलावा भुंतर में भी खोखन नाले में बाढ़ आने की वजह से दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के चलते भुंतर बाजार भी मलबा और पानी भर गया है। पिरड़ी में भी नाले का मलबा का सड़क पर आ गया है, जिसके चलते काफी देर तक आवाजाही बाधित रही। 

    लारजी-सैंज सड़क पर भारी भूस्खलन

    इसके अलावा जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में भी लारजी सैंज सड़क मार्ग पर भूस्खलन हुआ है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग की मशीनरी लगी हुई है। औट से लेकर बंजार सड़क मार्ग पर भी जगह-जगह भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप है। औट-लुहरी-सैंज राष्ट्रीय राजमार्ग 305 वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। मशनुनाला में 100 मीटर सड़क धंस गई है।

    सीएम सुक्खू ने राहत कार्यों में तेजी के निर्देश

    हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है, "बीती रात मंडी, कुल्लू में भारी वर्षा और बादल फटने तथा किन्नौर में भूस्खलन के कारण कई क्षेत्रों में व्यापक नुकसान की सूचना मिली है। प्रदेश सरकार हालात पर पूरी तरह नज़र बनाए हुए है। प्रशासनिक टीमों को राहत एवं बचाव कार्यों में तत्परता से जुटने के निर्देश दिए गए हैं। आवागमन को शीघ्र बहाल करने के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Mandi Cloudburst: आधी रात आई तबाही ने मिटाया आधा आरंग गांव, घर-दुकानें व गाड़ियां बही, जरा सी चूक होती तो धराली जैसा होना था मंजर

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: पठानकोट-मंडी NH पर नारला में दरका पहाड़, सुबह से फंसे हैं सैकड़ों वाहन, VIDEO

    comedy show banner
    comedy show banner