Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2021 07:08 PM (IST)

    वीरवार को रोहतांग दर्रे सहित चोटियों पर बर्फबारी हुई। लाहुल की

    Hero Image
    रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात

    जागरण संवाददाता, मनाली : वीरवार को रोहतांग दर्रे सहित चोटियों पर बर्फबारी हुई। लाहुल की पटन घाटी में भी हिमपात हुआ। अटल टनल भी पर्यटकों के लिए बंद रही। पर्यटकों को सोलंगनाला तक ही जाने की अनुमति दी गई। हालांकि सिस्सु की तरफ होटलों में बुकिग करवाने वाले कुछ पर्यटकों को अटल टनल की ओर भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतांग दर्रे सहित धुंधी, मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लदाखी पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, मांगन कोट, फ्रेंडशिप पीक सहित रोहतांग के उस पार बारालाचा, शिकुला जोत, कुंजंम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलंग व नीलकंठ की पहाडि़यों सहित समस्त ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे।

    पर्यटकों ने सोलंगनाला सहित अंजनी महादेव व फातरु में साहसिक खेलों का आनंद लिया। सोलंगनाला में पैराग्लाइडिग सैलानियों की पहली पसंद बनी है। सिस्सु के पर्यटन कारोबारी दोरजे व टशी ने बताया कि अटल टनल के बनने से देशभर के सैलानी पहली बार शीत मरुस्थल लाहुल घाटी के दीदार कर पाए हैं। मनाली के बागवान सर्वदयाल व दीपक ने बताया कि फरवरी में नाममात्र बर्फ गिरने से वह चितित हैं। पर्यटन कारोबारी सुरेश व रवि ने बताया कि जनवरी के मुकाबले पर्यटन कारोबार भी बर्फबारी न होने से फरवरी में फीका रहा है।

    ----------------

    मौसम को देखते हुए अटल टनल सैलानियों के लिए बंद की गई है। (डीजीआरई) रक्षा भू-भाग अनुसंधान ने भी हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है।

    -रमन घरसंगी, एसडीएम मनाली

    ------------

    बारिश-बर्फबारी के लिए देवता के दर

    सहयोगी, बरोट : चौहारघाटी के लोग बारिश व बर्फबारी न होने से नकदी फसलों को लेकर परेशान हैं। किसानों ने देवताओं के दरबार में हाजिरी लगाकर प्रार्थना की है। यहां की खेती पर विपरीत असर पड़ने के साथ-साथ लोगों को गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या पैदा होने के आसार हैं। फुटाखल में माता नौणी के मंदिर, पंजौड़ में माता फुगणी, बरोट में देवा पशाकोट व छोटा भंगाल घाटी के लोहारड़ी में स्थित देव पशाकोट के मंदिर में, सरला में स्थित माता सतबादणी तथा बड़ा ग्रां में स्थित देव अजियापाल के मंदिर में जाकर लोग बर्फबारी व बारिश की गुहार लगा रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner