Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री के दौरे के बीच हिमाचल के दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, 300 मरीज बाहर निकाले गए

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 01:12 PM (IST)

    Bomb Threat in Himachal मंडी हिमाचल प्रदेश के श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। प्रधानमंत्री मोदी के हिमाचल दौरे के बीच मिली इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। एहतियात के तौर पर पूरे परिसर को खाली करा दिया गया है और मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है।

    Hero Image
    मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बम की धमकी के बाद बाहर निकाले गए मरीज। जागरण

    जागरण टीम, मंडी। Bomb Threat in Himachal, हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के बीच दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिला मंडी में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक और मेडिकल कॉलेज चंबा को बम से उड़ाने की धमकी वाली ई-मेल मिली है। प्रशासन ने एहतियातन पूरा परिसर खाली करवाया दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हिमाचल दौरे के बीच इस तरह धमकी से सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं।नेरचौक में मेडिकल कॉलेज की ओपीडी बंद कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज में आज के लिए कक्षाएं भी निलंबित कर दी गई हैं। 

    तड़के 3:30 बजे प्रिंसिपल को ईमेल आई है। प्रबंधन ने सुबह 10:30 बजे एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी को जानकारी दी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया है। यह ईमेल तमिलनाडु से आई है, बड़ी बात यह है कि इसमें नेरचौक मेडिकल कॉलेज का नाम नहीं है। 

    अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को भी बाहर निकाला गया। बम की धमकी के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मरीज अस्पताल भवन से दूर पेड़ की छाया में स्ट्रेचर और व्हील चेयर पर बैठाए गए हैं। 

    दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गए हैं। मंडी से क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है। अस्पताल परिसर की तलाशी की जा रही है। 

    बताया जा रहा है अस्पताल प्रशासन को सुबह मेल पर यह धमकी मिली। मेडिकल काॅलेज प्राचार्य को यह मेल आई, जिसमें पूरे अस्पताल परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 

    बम की धमकी मिलते मची अफरा-तफरी

    कॉलेज प्राचार्य को ई-मेल के जरिये अस्पताल परिसर को उड़ाने की धमकी मिली। सुबह ई-मेल की जानकारी मिलते ही मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल परिसर को खाली करवा दिया गया। प्रशासन व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई है। मंगलवार सुबह जब प्राचार्य डीके वर्मा कालेज पहुंचे तो उन्होंने अपनी ई-मेल में धमकी भरी मेल देखी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। एहतियात के तौर पर तुरंत प्रभाव से कालेज को खाली करवाने की प्रक्रिया आरंभ की गई है।

    पार्किंग में खड़े वाहन भी बाहर निकाले

    नेरचौक मेडिकल काॅलेज चार मंजिला भवन पूरी तरह से बंद है। इसकी तलाशी के लिए पुलिस, क्यूआरटी, दमकल विभाग के साथ-साथ अन्य जवान भी तैनात हैं और स्नीफर डाॅग की मदद भी ली जा रही है। अस्पताल परिसर व पार्किंग में खड़े वाहनों को भी बाहर निकाल दिया गया है। मरीजों को भी तलाशी अभियान पूरा होने तक अस्पताल के बाहर ही रहेगा।

    300 से ज्यादा मरीज उपचाराधीन

    नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वर्तमान में 300 से ज्यादा मरीज उपचाराधीन हैं। इसके अलावा रोजाना यहां एक हजार से ज्यादा ओपीडी रहती है। बम की धमकी के बीच मरीजों को भी परेशान होना पड़ा है। 

    इससे पहले भी मिल चुकी हैं बम की धमकियां

    बता दें इससे पहले उपायुक्त कार्यालय मंडी सहित राज्य सचिवालय शिमला व विभिन्न जिलों के उपायुक्त कार्यालयों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय कुछ नहीं मिला था। अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। 

    यह भी पढ़ें- PM Modi ने हिमाचल आने से पहले की खास पोस्ट, मणिमहेश की आपदा भी देखेंगे प्रधानमंत्री; प्रदेश के सांसद भी आएंगे साथ