Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM सुक्खू ने मंत्री को रोककर भाजपा विधायक को दिया संबोधन का मौका, अनिल शर्मा बोले- यह मेरा परिवार रहा है

    By Rajesh SharmaEdited By: Rajesh Sharma
    Updated: Mon, 10 Nov 2025 02:18 PM (IST)

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी में आपदा प्रभावितों को राहत राशि वितरित की। भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि अन्य विधायकों को कार्यक्रम की सूचना नहीं दी गई। उन्होंने आपदा के कारणों पर ध्यान देने और चुने हुए प्रतिनिधियों को बुलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने मलोरी सड़क के लिए धन की मांग की और आवास सहायता बढ़ाने का आग्रह किया।

    Hero Image

    मंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व अन्य मंत्री और बायीं तरफ खड़े भाजपा विधायक अनिल शर्मा। जागरण

    जागरण टीम, मंडी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को जिला मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रभावितों को राहत राशि वितरित की। इससे पूर्व मंच पर मौजूद नेताओं ने संबोधित किया। 

    मंडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अनिल शर्मा भी मंच पर थे। मंत्री राजेश धर्माणी मंच पर संबोधन करने के लिए उठे तो मुख्यमंत्री ने उन्हें रोक दिया और विधायक अनिल शर्मा को संबोधित करने के लिए कहा।

    चुने हुए प्रतिनिधि बुलाए जाने चाहिएं थे

    अनिल शर्मा ने कहा कि मैंने सिर्फ स्वागत करना था। मैं एसडीएम के फोन पर आया हूं। बाकी विधायकों को पूछा तो बोले कि हमें तो फोन ही नहीं आया। अनिल शर्मा ने कहा कि हम चुने हुए प्रतिनिधि हैं, यह प्रदेश जितना आपका है उतना हमारा भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपदा आती है, बुलाई नहीं जाती है। आपदा आ रही है इसका कारण भी जानना चाहिए। चुने हुए लोगों को बुलाना चाहिए था सरकारी कार्यक्रम है। 

    आपदा के दौरान सड़कें नहीं खुलीं और लाखों का सेब खराब हो गया। यह राजनीतिक बात का मौका नहीं है। अनिल ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में तो कई लोगों के पास केवल पहने हुए कपड़े रह गए।

    मलोरी सड़क का मामला उठाया

    विधायक ने सीएम से मलोरी सड़क का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि की ओर लोग देखते हैं। हम धूल फांक रहे हैं। सड़क के लिए साढ़े 6 करोड़ चाहिएं। 

    अनिल बोले, यहां जो बैठे हैं वो मेरा परिवार रहा

    अनिल शर्मा ने कहा कि यहां जो भी बैठे हैं, वो मेरा परिवार रहा है। पार्टी से हटकर काम करना होगा व योजनाएं बनानी होंगी। कॉलेज का भवन 8 साल से बन रहा है। सीएम से कहा कि आप शिवरात्रि में इसका उद्घाटन करें।

    जो घर रहने लायक नहीं उन्हें भी 7 लाख रुपये दें

    अनिल शर्मा ने कहा कि जो घर रहने लायक नहीं रहे हैं, उनको भी सात लाख रुपये दें। मैं उम्मीद करता हूं, मंडी में राहत नहीं विकास की गाथा लिखें।

    यह भी पढ़ें: कुल्लू में तहसीलदार के विरुद्ध देव समाज का प्रदर्शन, देवता भृगु ऋषि के अस्थायी शिविर में जूते पहनकर जाने पर हुआ था विवाद 

    यह भी पढ़ें: मंडी के बालीचौकी में सवारियों से भरी निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे तो नहीं था कोई डॉक्टर