Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: फर्जी आईडी बनाकर सहेली के पति को अश्लील मैसेज भेजने पर विवाद, पुलिस के पास पहुंचा मामला

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Wed, 03 Dec 2025 12:35 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में दो महिला कर्मचारियों के बीच विवाद पुलिस तक पहुंच गया है। एक महिला पर आरोप है कि उसने अपनी सहकर्मी के पति को फर्जी आईडी ...और पढ़ें

    Hero Image

    दो महिलाओं का पति को लेकर विवाद थाने पहुंच गया। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में दो महिलाओं का विवाद पुलिस के पास पहुंच गया। दोनों महिलाएं एक ही विभाग में काम करती हैं व सहेलियां हैं। महिला पर इंटरनेट मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर दूसरे के पति को मैसेज भेजने का आरोप है। 

    यह मामला शहरी पुलिस चौकी मंडी तक पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला कर्मियों का यह विवाद अब पुलिस जांच के तहत आ गया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित महिला कर्मचारी से पूछताछ की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्लील संदेश भेजने का भी आरोप

    शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसकी सहकर्मी ने इंटरनेट मीडिया पर फर्जी आइडी बनाई और उसके माध्यम से उसके पति को लगातार मैसेज भेजे। आरोप है कि इनमें कुछ अश्लील संदेश भी शामिल थे। शिकायतकर्ता ने जब अपने स्तर पर मामले की जांच की तो फर्जी आइडी उसकी सहकर्मी की निकली। 

    महिला का आरोपों से इन्कार

    दूसरी ओर आरोपित महिला ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष खुद पर लगे आरोपों से इन्कार किया है। शहरी पुलिस चौकी द्वारा आरंभिक जांच में संदिग्ध आइडी और मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच की जा रही है। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से भी आवश्यक विवरण मांगा जाएगा।


    यह भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद: हाई कोर्ट का यथास्थिति बनाए रखने का आदेश, निचली अदालत ने सुनाया था गिराने का फैसला; अब क्या होगा?

    आइटी अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज होगा केस 

    पुलिस ने कहा कि यदि तकनीकी सबूत आरोपों की पुष्टि करते हैं तो आरोपित के विरुद्ध आइटी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: चंबा मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर से रैगिंग, शिकायत के बाद प्रबंधन में मचा हड़कंप; 13 आरोपितों से की पूछताछ 

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, सरकार की न के बीच आयोग पूरी तरह सक्रिय; मंडी जिले में पहुंचे 8 लाख बैलेट पेपर