Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी-कुल्लू में उफान पर ब्यास नदी, तीन दिन बाद भी बहाल नहीं हों पाया कीरतपुर मनाली फोरलेन

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 07:50 PM (IST)

    मंडी और कुल्लू में लगातार बारिश के कारण कीरतपुर-मनाली फोरलेन फिर बाधित हो गया है। ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ने से मार्ग बंद करना पड़ा। भूस्खलन और पत्थर गिरने से भी परेशानी हो रही है। प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं से लदे वाहनों को हणोगी भेजा है। मौसम ठीक होने पर मार्ग बहाल किया जाएगा।

    Hero Image
    तीन दिन बाद भी बहाल नहीं हों पाया कीरतपुर मनाली फोरलेन (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, पंडोह। मंडी और कुल्लू जिला में जारी लगातार बारिश के कारण कीरतपुर-मनाली फोरलेन को खोलने की सारी कोशिशें फिर से बाधित हो गई हैं।

    दवाड़ा फ्लाईओवर के नीचे देर शाम ब्यास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से पानी आ गया, जिससे मार्ग बंद करना पड़ा है।

    अब मौसम साफ होने पर ही सुबह पुनः कार्य आरंभ किया जाएगा। बीते तीन दिनों से लगातार हो रही वर्षा के चलते मार्ग पर होरहे भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे बार-बार बंद हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएचएआई और प्रशासन की टीमों ने सोमवार शाम तक हणोगी तक बहाल कर लिया था, लेकिन शाम को बंद करना पड़ा।

    वहीं प्रशासन ने एहतियातन आवश्यक वस्तुओं जैसे पेट्रोल, डीजल, गैस और राशन लेकर जा रही करीब 25 गाड़ियों को पंडोह से हणोगी तक भेज दिया है, ताकि जैसे ही मार्ग बहाल हो, इन्हें सबसे पहले कुल्लू भेजा जा सके।

    वहीं दूसरी ओर कांढी कटौला मार्ग बंद होने से भी आवाजाही बंद है। उधर एडीसी मंडी, गुरसिमर सिंह ने बताया कि मार्ग खोलने का कार्य लगातार जारी है।

    यदि मौसम साफ रहा तो मंगलवार सुबह मार्ग बहाल कर दिया जाएगा। तब तक आम जनता और वाहनों से अपील की गई है कि वह इस मार्ग पर यात्रा न करें।