Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Rain: हिमाचल में तबाही की बारिश में सात लोगों की मौत व दो लापता, 7 हाईवे सहित 1155 सड़कें बंद

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:59 PM (IST)

    Himachal Pradesh Heavy Rainfall हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने सोलन और सिरमौर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मंडी जिले के सुंदरनगर में भूस्खलन से 7 लोगों की मौत हो गई। कुल्लू में मलबे में दो लोग दबे हैं। राज्य में सात नेशनल हाईवे सहित 1155 सड़कें बंद हैं।

    Hero Image
    सुंदरनगर में मलबे की चपेट में आए मकान व किन्नाैर में वाहनों पर दरका पहाड़। जागरण

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Heavy Rainfall, हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य में आज भी कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है और तबाही हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज सोलन और सिरमौर जिलों के लिए भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मंडी, शिमला, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चार और पांच सितंबर को तेज अंधड़ चलने और बिजली गिरने का यलो अलर्ट भी जारी किया है।

    छह से नौ सितंबर तक बारिश जारी रहने का अनुमान है, लेकिन इस दौरान किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। विभाग के विज्ञानी संदीप कुमार ने बताया कि इस बार अब तक हिमाचल में सामान्य से 42 फीसद अधिक बारिश हो चुकी है।

    सुंदरनगर में 7 लोगों की मौत

    भारी बारिश से मंडी और कुल्लू जिलों में सबसे अधिक तबाही हुई है। मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल में पहाड़ी से हुए भूस्खलन से दो मकान दब गए, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं।

    कुल्लू में मलबे में दो लोग दबे

    वहीं कुल्लू शहर के अखाड़ा बाजार में आधी रात को हुए भूस्खलन में एक मकान के ऊपर भारी मलबा आ गिरा। मकान में रह रहे दो कश्मीरी मजदूर और एनडीआरएफ का एक जवान दब गए, जिनमें से एक मजदूर किसी तरह बाहर निकल आया, लेकिन दो लोग अब भी लापता हैं। राहत व बचाव कार्य एनडीआरएफ, पुलिस और होम गार्ड की टीमों द्वारा चलाया जा रहा है।

    चंबा में रावी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही

    राज्य के अन्य हिस्सों में भी लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। चंबा में रावी नदी खतरे के निशान को पार कर गई है और शीतला पुल की सुरक्षा दीवार टूटने के साथ सड़क का एक हिस्सा नदी में बह गया है।

    लाहुल स्पीति में बर्फबारी, शिमला में भी हालात खराब

    लाहुल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बारिश से राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में भी हालात गंभीर हैं। सुन्नी क्षेत्र में नदी का जलस्तर थल्ली पुल तक पहुंच गया है और कालीघाट व आईटीआई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सुरक्षा को देखते हुए कोल डैम प्रबंधन से पानी का स्तर घटाने के निर्देश दिए गए हैं। कल एहतियातन दो परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया।

    7 नेशनल हाईवे सहित 1155 सड़कें बंद

    भारी बारिश से पूरे प्रदेश में यातायात और जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार बुधवार सुबह तक सात नेशनल हाईवे और 1155 सड़कें बंद हैं। बिलासपुर जिले में एनएच-21 और एनएच-205, कुल्लू में एनएच-03 और एनएच-305, किन्नौर में एनएच-05, लाहौल-स्पीति में एनएच-505, सिरमौर में एनएच-707 और मंडी जिले में एनएच-03 बंद हैं। अकेले मंडी में 282 सड़कें, शिमला में 234, कुल्लू में 204, सिरमौर में 137, सोलन में 92, कांगड़ा में 60, लाहौल-स्पीति में 48 और बिलासपुर में 37 सड़कें अवरुद्ध हैं।

    2477 बिजली ट्रांसफार्मर ठप

    वहीं, बारिश के चलते राज्यभर में 2477 बिजली ट्रांसफार्मर और 720 पेयजल योजनाएं भी ठप हो गई हैं। कुल्लू में 951, सोलन में 529, सिरमौर में 273, मंडी में 266, शिमला में 258 और हमीरपुर में 59 ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं। शिमला की 272 और कांगड़ा की 212 पेयजल योजनाएं भी बाधित हैं।

    श्री नैनादेवी में सर्वाधिक 136 मिलीमीटर बारिश 

    बिलासपुर जिले के नैनोदेवी में बीती रात से सुबह तक सर्वाधिक 136 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा जोत में 100, पच्छाद में 77, कोठी में 68, चंबा में 66, बिलासपुर में 60, रोहड़ू व मनाली में 57-57 और शिमला में 31 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: जोगेंद्रनगर में पहाड़ी दरकने से जमींदोज हुआ गांव, लोगों में मची चीखो पुकार; 16 घर हुए ध्वस्त

    भाखड़ा और पौंग बांध से लगातार छोड़ा जा रहा पानी

    बांधों में बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। भाखड़ा डैम से आज 65,042 क्यूसिक और पौंग डैम से 79,659 क्यूसिक पानी छोड़ा गया है। इसके चलते निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है।

    भारी बारिश के कारण स्कूल बंद

    भारी बारिश से प्रदेश के कई जिलों में आज शिक्षण संस्थान बंद हैं। वहीं उना, मंडी और किन्नौर के कुछ उपमंडलों में भी अवकाश घोषित किया गया।

    यह भी पढ़ें- Kinnaur Landslide: किन्नौर में बंद हाईवे पर खड़े ट्रकों पर पहाड़ी से बरसी चट्टानें, छह लोगों की हालत गंभीर

    मॉनसून में 341 लोगों की मौत

    प्रदेश में अब तक इस मॉनसून सीजन में वर्षा जनित घटनाओं में 341 लोगों की मौत हो चुकी है और 41 लोग अब भी लापता हैं। लगातार हो रही बारिश से आम लोगों की दिक्कतें बढ़ रही हैं और सरकार ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

    comedy show banner
    comedy show banner