Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut: मंडी लैंडस्लाइड पर सांसद की एक पोस्ट से मचा हड़कंप, डीसी के बयान के बाद लोगों ने किया जमकर ट्रोल

    Kangana Ranaut मंडी से सांसद कंगना रनौत ने बनाला में भूस्खलन से लोगों और वाहनों के दबे होने की आशंका जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिससे देशभर में हड़कंप मच गया। उपायुक्त मंडी ने इसे अफवाह बताया और कहा कि घटना में किसी के हताहत होने का कोई प्रमाण नहीं है।

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:15 PM (IST)
    Hero Image
    मंडी की सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से की गई पोस्ट।

    जागरण संवाददाता, मंडी। Kangana Ranaut, कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर बुधवार रात पहाड़ दकरने से मार्ग बाधित हो गया था। करीब 100 मीटर मार्ग पर भारी मलबा आ गया था। मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत ने वीरवार सुबह एक्स व इंटरनेट मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बनाला के पास हुए भीषण हादसे के समाचार को अत्यंत दुखद बताया। पहाड़ धंसने से कई लोग व वाहनों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगे लिखा कि मैं प्रभावित परिवारों के साथ हूं,और प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। ईश्वर सभी को सुरक्षित रखेें और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभा की प्रार्थना करती हूं। कंगना की इस पोस्ट से देशभर में हड़कंप मच गया।

    25 अगस्त की रात मनाली में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की कवरेज के लिए दिल्ली से कई मीडिया कर्मी आए हैं। ओएफसी कटने के कारण मनाली में मोबाइल सिंग्नल नहीं था। मीडिया कर्मियों के स्वजन व प्रबंधन मोबाइल फोन बंद होने पर चिंता में पड़ गए। मंडी जिला प्रशासन से संपर्क साधना शुरू कर दिया।

    उपायुक्त को जारी करना पड़ा बयान

    उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन को एक वीडियो संदेश जारी करना पड़ गया। उन्होंने कहा है कि इंटरनेट मीडिया पर बनाला में फोरलेन पर हुए भूस्खलन को लेकर फैल रही खबरें पूरी तरह अफवाह हैं। कुछ व्यक्तियों द्वारा यह प्रसारित किया जा रहा है कि भूस्खलन की चपेट में लोग व वाहन आए हैं तथा जनहानि हुई है, जबकि इस संबंध में अब तक कोई साक्ष्य सामने नहीं आए हैं।

    बनाला में सुबह आठ बजे दरका था पहाड़

    बुधवार रात लगभग साढ़े आठ बजे बनाला के पास ऊंची पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ था, जिसका मलबा ब्यास नदी तक पहुंचा। वीरवार तड़के ही मौके पर मलबा हटाने का  कार्य शुरू कर दिया गया है। एसडीएम बालीचौकी देवीराम व तहसीलदार घटनास्थल पर मौजूद हैं। कार्य की निगरानी कर रहे हैं। अब तक हटाए गए मलबे से किसी भी व्यक्ति या वाहन के दबने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। न ही कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने आया है।

    लोगों के निशाने पर आ गईं सांसद

    उन्होंने आमजन से अपील की है कि जब तक प्रशासन से कोई सत्यापित सूचना न मिले, तब तक इस तरह की अफवाह न फैलाएं। उपायुक्त की इस अपील के बाद कंगना लोगों के निशाने पर आ गई। लोगों ने ट्रोल करते हुए कहा कि मरहम लगाने के बजाय जख्मों पर नमक छिड़कना बंद करें।

    यह भी पढ़ें- विधानसभा में हिमाचल की तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रस्ताव पारित, अब क्या होगी अगली प्रक्रिया?

    यह भी पढ़ें- Himachal Assembly: चंबा व कुल्लू की आपदा पर सदन में हंगामा, जयराम ठाकुर का निशाना, CM राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त