Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Landslide: पठानकोट-मंडी NH पर नारला में दरका पहाड़, सुबह से फंसे हैं सैकड़ों वाहन, VIDEO

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 01:20 PM (IST)

    Landslide In Himachal Pradesh मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग नारला के पास भूस्खलन के कारण सुबह 8 बजे से बंद है। पहाड़ी दरकने से गिरे मलबे के कारण सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। मलबा हटाने के लिए केवल एक मशीन का उपयोग किया जा रहा है

    Hero Image
    मंडी पठानकोट एनएच पर नारला में दरके पहाड़ के मलबे को हटाते मशीनरी व लगा जाम। जागरण

    जागरण संवाददाता, मंडी। Landslide In Himachal Pradesh, पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग नारला के पास पहाड़ी दरकने से सुबह आठ बजे से से बंद है। सैकड़ों वाहन दोनों और फंसे हुए हैं। इस कारण सैकड़ों लोग वाहनों में ही मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालात यह हैं कि यहां एक तरह से ही कंपनी की ओर से मलबा हटाए जाने के कारण मार्ग बहाली में समय लग रहा है। दूसरी और एलएनटी, टिप्पर तो हैं, लेकिन ठेकेदार के कर्मचारी न होने से इनका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। इस कारण एक तरफ से एक एक मशीन से मलबा हटाने का काम जारी है।

    जितना मलबा हटाया जा रहा उतना ही पहाड़ से उतर आ रहा है। ऐसे में मार्ग बहाली में समस्या आ रही है। इसके अलावा जोगेंद्रनगर के नागचला, गुम्मा, उरला के पास भी जगह-जगह मलबा आने के कारण एनएच 15 से 30 मिनट के लिए बंद रहा।

    वहीं नारला के पास अधिक मलबा आने के कारण समय लग रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आजकल बरसात में काम बंद होने के कारण ठेकेदार ने अपनी लेबर छुट्टी पर भेज दी है। इस कारण उसकी मशीनरी खड़ी है। अगर दोनों ओर से मशीनें काम करती तो मार्ग जल्दी बहाल हो सकता था।

    यह भी पढ़ें- Mandi Cloudburst: आधी रात आई तबाही ने मिटाया आधा आरंग गांव, घर-दुकानें व गाड़ियां बही, जरा सी चूक होती तो धराली जैसा होना था मंजर

    यह भी पढ़ें- Chamba News: चंबा में दो दर्दनाक हादसे, बाइक पहाड़ी से टकराने से एक की मौत; सड़क से चमेरा डैम में जा गिरा व्यक्ति