Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Himachal AQI: हिमाचल में दिवाली पर थोड़ी बिगड़ी हवा, ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ा

    By Jagran NewsEdited By: Virender Kumar
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 09:18 PM (IST)

    Himachal AQI प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिवाली पर 11 स्थानों पर प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण का स्तर जांचने की व्यवस्था की थी। सामान्य तौर पर RSPM का स्तर 50 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर से कम होना चाहिए लेकिन कई स्थानों पर यह 127 से 157 आरएसपीएम तक पहुंच गया।

    Hero Image
    Himachal AQI: हिमाचल में दिवाली पर थोड़ी बिगड़ी हवा, ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ा

    शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal AQI, दिवाली पर पटाखे व आतिशबाजी चलाने से हिमाचल में वायु प्रदूषण (Air Pollution) के साथ काफी ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution) हुआ। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार धर्मशाला और डमटाल सबसे अधिक प्रदूषित स्थान रहे। हालांकि इन स्थानों पर भी वायु गुणवत्ता अच्छी से मध्यम के बीच रही। शिमला में सबसे स्वच्छ हवा रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिवाली पर 11 स्थानों पर प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण का स्तर जांचने की व्यवस्था (वायु गुणवत्ता सूचकांक) की थी। सभी स्थानों पर सामान्य तौर से वायु प्रदूषण बढ़ा है। सामान्य तौर पर रेस्पिरेटरी सस्पेंडेड पार्टिकुलेट मैटर (RSPM, respiratory suspended particulate matter) का स्तर 50 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर से कम होना चाहिए, लेकिन कई स्थानों पर यह 127 से 157 आरएसपीएम तक पहुंच गया। आरएसपीएम हवा में धूल कणों के स्तर को बताता है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अपूर्व देवगन ने बताया कि प्रदेश में दिवाली की रात वायु में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। पटाखों के कारण ध्वनि प्रदूषण भी काफी हुआ।

    शिमला के बालूगंज में दीपावली के दिन गाड़ी राख

    राजधानी शिमला में दीपावली की रात कुछ स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। बालूगंज में जहां एक गाड़ी राख हो गई, वहीं नवबहार में घर में आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अग्निशमन विभाग के मुताबिक, एक पटाखा लकड़ी के बने मकान में पड़ गया, जिसने एक कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। समय रहते अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। उस समय घर पर कोई नहीं था। शहर में दीपावली पर आग लगने की आठ घटनाएं सामने आई हैं। इसमें छह लाख पांच हजार पांच सौ रुपये का नुकसान आंका गया है। इसके अलावा दो करोड़ 26 लाख रुपये की संपत्ति बचाई गई।

    सुबह सब्जी मंडी की दुकान जली

    दीपावली से अगले दिन सुबह आठ बजे शिमला की सब्जी मंडी की एक दुकान में भी आग लग गई। हालांकि आग ज्यादा नहीं फैली। गनीमत रही कि आग लगने के शुरू में ही वहां की एक सफाई कर्मचारी ने आग को देख आसपास के लोगों को सूचित किया। इसके बाद वहां के लोगों ने अग्निश्मन विभाग को आग लगने के बारे में बताया। अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया।