पंजाब के साथ जम्मू से भी शिमला पहुंच रही चिट्टे की खेप, पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार; सरगना की तलाश जारी
शिमला (Himachal News) पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से हेरोइन की सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल शर्मा अपने मामा के साथ मिलकर नशे का कारोबार चला रहा था। पुलिस ने न्यू शिमला से मोती शर्मा नामक व्यक्ति को 23 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था जिसके बाद इस रैकेट का पर्दाफाश हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal News: पंजाब के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर से भी शिमला में चिट्टे की सप्लाई पहुंच रही है। हाल ही में शिमला पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
यह जम्मू से शिमला में चिट्टे की सप्लाई करता था। वहीं, दूसरी ओर शिमला पुलिस जम्मू से चिट्टे का रैकेट चलाने वाले सरगना को भी तलाश कर रही है।
आरोपियों के पास से 23 ग्राम हेरोइन बरामद
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बीते दिनों मोती शर्मा नामक व्यक्ति को न्यू शिमला से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके पास से 23.720 ग्राम हेरोइन बरामद की थी, जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ की और उक्त व्यक्ति ने कई राज खोल दिए।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में होली पार्टी पर विवाद, बिल लीक करने वाले अधिकारियों पर गिर सकती है तबादलों की गाज; जांच शुरू
पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि मोती शर्मा जम्मू-कश्मीर के एक राहुल शर्मा नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर नशे का कारोबार कर रहा था। वह शिमला और हमीरपुर में नशे की सप्लाई करता था। पुलिस के अनुसार शातिर नशे की बिक्री से मिले पैसे अपनी बहन खाते के जरिए सरिता नाम की एक महिला के खाते में ट्रांसफर करता था।
अखनूर की रहने वाली है आरोपी महिला
यह महिला जम्मू-कश्मीर के अखनूर की रहने वाली थी, उसका खाता जम्मू-कश्मीर में है। इसके बाद शिमला पुलिस की एक टीम मामले में जांच के लिए जम्मू-कश्मीर के अखनूर पहुंची और वहां सरिता से पूछताछ की ।
इस दौरान पुलिस को जांच में पता चला कि सरिता के बैंक खाते का इस्तेमाल उसका बेटा राहुल शर्मा करता था, जिसके बाद पुलिस ने राहुल से पूछताछ की और राहुल ने सब सच उगल दिया कि वह अपने मामा अशोक खजुरिया उर्फ शर्मा उर्फ बिल्ला के साथ इस नशे की अवैध धंधे में शामिल है।
शिमला पुलिस ने आरोपी राहुल को किया गिरफ्तार
शिमला पुलिस ने आरोपी राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया हैं, जबकि अशोक खजुरिया की तलाश जम्मू-कश्मीर में की गई, लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस ने उक्त महिला सरिता का बयान भी दर्ज करा लिया गया है। पुलिस के अनुसार मामले जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।