Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Fire News: शिमला में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, धू-धूकर जली बिल्डिंग; लाखों का नुकसान

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 08:19 PM (IST)

    शिमला के कृष्णानगर में शनिवार देर रात एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरी इमारत जलकर खाक हो गई। हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बारिश नहीं होने के कारण राजधानी शिमला सहित पूरे जिले में सूखे की स्थिति बनी हुई है।

    Hero Image
    Himachal News: शिमला की एक बहुमंजिला में लगी आग (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला के कृष्णानगर में शनिवार देर रात को आग की घटना सामने आई। इस घटना में लव कुश चौक के पास एक बहुमंजिला इमारत चलकर खाक हो गई।

    राहत की बात यह है कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है और किसी के झुलसने की भी खबर सामने नहीं आई। हालांकि, आग के कारण लाखों रुपए की संपत्ति देखते ही देखते जलकर राख हो गई।

    आग की घटना का पता लगने के बाद स्थानीय लोगाें ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। जब तक अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचते तब तक स्थानीय लोगों ने घरों से पानी की बाल्टियां ढोकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बाद में अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा आग की घटना पर काबू पाया गया आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

    50 लाख का हुआ नुकसान

    इमारत में रखा लाइट एंड साउंड और टैंट हाऊस का करीब 50 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया था। बता दें कि बारिश नहीं होने के कारण पिछले काफी समय से राजधानी शिमला सहित जिला में सूखे की स्थिति जल रही है। इससे आग लगने की घटनाएं बढ़ गई है। ऐसे में अब अग्निशमन विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने के आदेश दिए है।

    यह भी पढ़ें- बुलेट के बंद शोरूम में लगी आग, एक घंटे में आग पर पाया काबू; हजरतगंज में शाहनजफ रोड की घटना

    बता दें कि राजधानी शिमला में लगातार दूसरे दिन आग की घटना का दूसरा मामला पेश आया है। इससे पहले मैहली में भी एक घटना पेश आई थी। इस घटना में चार मंजिला इमारत आग लग गई थी।

    साउंड कंपनी स्टोर में लगी थी आग

    बताया जा रहा है कि इस मकान में एक साउंड कंपनी का स्टोर था जिसमें आग लगने से वहां रखा साउंड सिस्टम से जुड़ा समान जलकर राख हो गया है। इसके अलावा इमारत के एक अन्य फ्लोर में बनें जिम के समान व मकान को भी काफी नुकसान हुआ है।

    स्थानीय व्यक्ति दीपक ने बताया कि आग लगने की घटना करीब 12 बजे के आस हुई है । उन्होंने बताया यहां पर वेल्डिंग का काम चल रहा था और शुरुआती जानकारी में यही कहा जा रहा है कि वैल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी से मकान में आग भड़की है। उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर में न्यू लाइट एंड साउंड का स्टोर था और एक हिस्से में जिम थी।

    यह भी पढ़ें- '...अंकल भाई-बहन फंसे हैं', रोहतक के ओमैक्स सिटी में चार सिलेंडर व एसी कंप्रेसर में ब्लास्ट, 6 फ्लैट जले