Shimla News: 'स्लैब कम करने का निर्णय स्वागत योग्य...', तकनीकी शिक्षा मंत्री ने जनता को दी बधाई
जीएसटी काउंसिल की बैठक में स्लैब कम करने के फैसले का हिमाचल प्रदेश के मंत्री राजेश धर्माणी ने स्वागत किया। उन्होंने जनता और राहुल गांधी को बधाई दी। धर्माणी ने माना कि इससे छोटे राज्यों को आर्थिक नुकसान होगा। गैर-एनडीए शासित राज्यों ने जीएसटी मुआवजे की मांग की लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया।

राज्य ब्यूरो, शिमला। जीएसटी काउंसिल की बैठक में स्लैब कम करने का फैसला आम लोगों को फ़ायदा देने वाला है। बैठक में शामिल हुए हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने भी इसका स्वागत किया।
उन्होंने इसके लिए जनता को बधाई दी और साथ ही लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी बधाई का पात्र बताया। धर्माणी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी लंबे समय से ही जीएसटी स्लैब को कम करने की बात कर रहे थे।
अब काउंसिल ने यह फैसला लिया है, तो इससे आम लोगों को फायदा होगा। राजेश धर्माणी ने माना कि जीएसटी स्लैब कम होने से छोटे राज्यों को आर्थिक तौर पर नुकसान झेलना होगा।
राजेश धर्माणी ने कहा कि सभी ग़ैर एनडीए शासित राज्यों ने खुलकर जीएसटी कंपनसेशन की मांग उठायी। हालांकि इस संबंध में काउंसिल में कोई फैसला नहीं लिया गया। भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य भी इस तरह की राहत चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।