HPU के हॉस्टल के पनीर में निकला कीड़ा, कई छात्रों के बीमार पड़ने के बाद उठे सफाई व्यवस्था पर सवाल
शिमला के हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वाईएसपी छात्रावास में परोसे गए पनीर में कीड़ा निकलने से कई छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। एसएफआई ने छात्रावास की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रापाल ने मामले की जांच करने की बात कही है।

हास्टल में परोसे पनीर में निकला कीड़ा, छात्रों की बिगड़ी तबीयत (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वाईएसपी हॉस्टल में सोमवार को परोसे विशेष खाने में उड़ता हुआ कीड़ा पाया गया। जब कीड़ा मिला तब तक अधिकांश छात्र भोजन कर चुके थे।
खाना खाने के बाद कई छात्रों की तबीयत बिगड़ी तो छात्रों को परोसे पनीर में उड़ते हुए कीड़े के होने का पता चला। एसएफआइ ने हस्टल की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
एसएफआइ की वाईएसपी हॉस्टल कमेटी के अध्यक्ष धनराज ने आरोप लगाया कि हास्टल की सफाई व्यवस्था अत्यंत दयनीय है। विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रापाल प्रोफेसर आरएल जिंटा ने बताया कि वह हास्टल का निरीक्षण करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।