Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CM Sukhu के साथ एक घंटा चली बैठक में ज्वाइंट एक्शन कमेटी की 6 मांगों पर बनी सहमति, चार्जशीट होगी वापस

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:18 AM (IST)

    Himachal Pradesh News मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली बोर्ड के कर्मचारियों और पेंशनर्स की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के साथ बैठक की। बैठक में कर्मचारियों पर दर्ज चार्जशीट वापस लेने पर सहमति बनी। मुख्यमंत्री ने नई भर्ती पॉलिसी बनाकर फील्ड स्टाफ की भर्ती करने का आश्वासन दिया। उन्होंने पुरानी पेंशन देने के लिए अक्टूबर तक का समय मांगा।

    Hero Image
    राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारियों व पेंशनर्स की ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू।

    जागरण संवाददाता, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारियों व पेंशनर्स की ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक में कर्मचारियों नेताओं पर दर्ज चार्जशीट वापस लेने पर सहमति बनी है। शिमला में मुख्यमंत्री के साथ बैठक मंगलवार शाम 5.30 से 6.30 बजे तक चली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री कर्मचारियों नेताओं पर चार्जशीट से नाखुश थे और प्रबंधन को तुरंत चार्जशीट वापस लेने के आदेश जारी किए। उन्होंने बिजली बोर्ड प्रबंधन की ओर से कार्यस्थलों पर बैठक और धरना प्रदर्शन पर लगी रोक पर असहमति जताई और कहा कि यह संगठनों का अधिकार हैं और सरकार इस तरह के अधिकारों को कम करने की सोच नहीं रखती है।

    नई भर्ती पॉलिसी के तहत होंगी नियुक्तियां

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बोर्ड में नई भर्ती पर सहमति जताई और शीघ्र एक नई भर्ती पालिसी बनाकर फील्ड स्टाफ की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बिजली कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन देने के लिए बच्चनबद्धता बताई और अक्टूबर तक का समय मांगा। इसके अतिरिक्त बिजली बोर्ड के पेंशनर्स की लंबित लीव इनकैशमेंट और ग्रेच्युटी की शीघ्र अदायगी के प्रबंधन को आदेश दिए। बिजली बोर्ड से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर कर्मचारियों व अधिकारियों की कमेटी गठित करने की बात कही है। वहीं फ्रंट के पदाधिकारियों ने आउटसोर्स कर्मियों के लिए स्थायी नीति बनाने की मांग रखी। 

    यह भी पढ़ें- Himachal: भ्रष्टाचार, छेड़छाड, शराब पीकर स्कूल आने जैसी शिकायतों पर तुरंत होगी कार्रवाई, शिक्षा विभाग में 18 जांच अधिकारी तैनात

    ऊर्जा सचिव सहित ये अधिकारी रहे मौजूद

    बैठक में ऊर्जा सचिव राकेश कंवर, विशेष सचिव शुभकरण व प्रबंधक निदेशक संदीप कुमार उपस्थित रहे। ज्वाइंट एक्शन कमेटी से लोकेश ठाकुर, संयोजक हीरालाल वर्मा, एएस गुप्ता, इंजीनियर एसएन कपूर, डीके गुप्ता, कुलदीप खरवाड़ा, कामेश्वर दत्त शर्मा, डीएस डटवालिया, नरेंद्र ठाकुर, मनोहर धीमान और टीआर गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे। 

    यह भी पढ़ें- ऊना से कांगड़ा के बीच रेललाइन सर्वे के लिए मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले हिमाचल के सांसद, दिया इस रूट का सुझाव