Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल सरकार भर्ती करेगी बिजली मित्र, CM सुक्खू ने चयन आयोग के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया को बताया लंबा

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:32 PM (IST)

    Bijli Mitra Bharti हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में घोषणा की कि सरकार जल्द ही बिजली मित्रों की भर्ती करेगी ताकि बिजली विभाग में स्टाफ की कमी को दूर किया जा सके। विधायक रणधीर शर्मा ने बिजली आपूर्ति में बाधा का मुद्दा उठाया जिस पर मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की।

    Hero Image
    हिमाचल विधानसभा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की है कि प्रदेश सरकार जल्द ही बिजली मित्रों की भर्ती करेगी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान श्री नैना देवी जी से विधायक रणधीर शर्मा द्वारा बिजली बोर्ड में स्टाफ की कमी का मुद्दा उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर सीएम ने कहा कि चयन आयोग के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया काफी लंबी होती है। ऐसे में सरकार जल्द ही बिजली मित्र भर्ती करेगी, ताकि फील्ड में स्टाफ की कमी को दूर किया जा सके।

    उन्होंने इस संबंध में विपक्ष के सुझावों का भी स्वागत किया और कहा कि सभी विपक्षी विधायकों को इस तरह के सकारात्मक सुझाव देने चाहिएं। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल और पंजाब की सीमा पर स्थित उन सभी घरों को बिजली के मीटर दे दिए जाएंगे, जिनका एनओसी पंजाब से मिल जाएगा।

    रणधीर शर्मा ने उठाया बिजली आपूर्ति प्रभावित होने का मुद्दा

    इससे पूर्व, विधायक रणधीर शर्मा ने शून्यकाल के दौरान श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में बिजली बोर्ड में कर्मचारियों की भारी कमी और इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आपदा के समय बिजली आपूर्ति में दिक्कत आना समझ आता है, लेकिन उनके चुनाव क्षेत्र में पूरे सालभर बिजली आपूर्ति में बाधा एक आम बात है।

    उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने पर इसे ठीक करने वाला बिजली बोर्ड के पास कोई नहीं है। ऐसे में खासकर बच्चों और बुजुर्गों को भारी दिक्कतें हो रही हैं।

    पेयजल योजनाएं भी हो रहीं प्रभावित

    रणधीर शर्मा ने कहा कि बिजली की सुचारू सप्लाई न होने के कारण पेयजल आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस सारी समस्या के लिए बिजली बोर्ड में कर्मचारियों की कमी जिम्मेदार हैं। उन्होंने सरकार से बोर्ड में कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए तुरंत भर्ती करने का आग्रह किया।

    नई भर्ती तक वापस लाए जाएं कर्मचारी

    रणधीर शर्मा ने यह सुझाव दिया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के जो कर्मचारी बिजली बोर्ड में दूसरे क्षेत्रों और जिलों में कार्यरत हैं और वापस अपने क्षेत्र में आना चाहते हैं, उन्हें नई भर्ती होने तक वापस लाया जाए। रणधीर शर्मा ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या भी परेशानी पैदा करने वाली है। उन्होंने हिमाचल और पंजाब की सीमा पर स्थित सभी घरों को बिजली के कनेक्शन देने की मांग भी की।

    जल्द सुलझेगा करूणामूलक नौकरी के लिए आय का मामला

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि करूणामूलक आधार पर नौकरी पाने के लिए आय सीमा में छूट का मामला जल्द सुलझेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने करूणामूलक आधार पर नौकरी पाने के लिए कुल आय सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपए सालाना कर दी है, लेकिन प्रति व्यक्ति आय सीमा अभी भी 62500 रुपए है। ऐसे में इस विसंगति को सरकार जल्द दूर करेगी।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल आपदाग्रस्त राज्य घोषित, मुख्यमंत्री ने विधानसभा में घोषणा के साथ रखी बड़ी मांग

    इससे पूर्व शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए विधायक रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि करूणामूलक आधार पर नौकरी पाने के लिए प्रति व्यक्ति आय़ सीमा संबंधी 22 अगस्त 2022 की अधिसूचना को सरकार ने अभी वापस नहीं लिया है, जबकि कुल आय सीमा को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में इस आधार पर नौकरी के आवेदकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस अधिसूचना को रद्द करने की मांग की।

    यह भी पढ़ें- Himachal Assembly: 10 दिन में आपदा पर 12 घंटे की चर्चा में आखिर क्या निकला, ठोस नीति पर भी नहीं बन पाई बात

    comedy show banner
    comedy show banner