Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kinnaur Landslide VIDEO: किन्नौर में रात को हाईवे पर दरका पहाड़, चकनाचूर हुए वाहन; छह लोगों की हालत गंभीर

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 05:17 PM (IST)

    Himachal Pradesh News किन्नौर हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ जिससे छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले पांच दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग के अवरुद्ध होने से वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं जिसमें सेब से लदे ट्रक भी शामिल हैं।

    Hero Image
    किन्नौर में बंद हाईवे पर खड़े ट्रकों पर पहाड़ी से बरसी चट्टानें। जागरण

    समर नेगी, रिकांगपिओ। Himachal Kinnaur Landslide, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की आफत जारी है। जिला किन्नौर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच अचानक पहाड़ी से भारी चट्टानें गिरने से छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए छोलतू स्थित अस्पताल ले जाया गया। सभी घायलों का उपचार वर्तमान में जेएसडब्ल्यू अस्पताल छोलतू में जारी है।

    पिछले पांच दिन से नाथपा और निगुलसरी में राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जिनमें सेब से लदे ट्रक और छोटे वाहन भी शामिल हैं। मार्ग बंद होने के कारण कई वाहन वांगतू नामक स्थान पर भी फंसे हुए हैं।

    रात को वाहनों में सो रहे थे लोग

    राष्ट्रीय राजमार्ग-पांच पर वांगतू के पास मंगलवार रात को पहाड़ी से भारी मात्रा में लैंडस्लाइड होने से लगभग छह वाहन (ट्रक) क्षतिग्रस्त हो गए ,जबकि इस घटना में एक चालक व अन्य पांच लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं। इनका उपचार शोल्टू स्थित अस्पताल में किया जा रहा है। लोग वाहनों में सो रहे थे, इस दौरान अचानक पहाड़ से आफत बरस पड़ी। 

    सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं लोग

    पुलिस के मुताबिक, जिला में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगह अवरुद्ध हो रहे सड़क मार्गों के चलते वाहन चालक सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा करके मार्ग के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच वांगतू के पास भी कुछ वाहन चालकों ने वाहनों को सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा किया था कि मंगलवार रात को लगभग 10 बजे वहां पर पहाड़ी से भूस्खलन हुआ। इससे पहाड़ी से गिरे भारी भरकम पत्थरों ने सड़क को किनारे खड़े लगभग छह ट्रकों को अपनी चपेट में लिया लिया। इससे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

    कांगड़ा निवासी भी हादसे में घायल

    हादसे में टैंकर एचार 37 ई 0875 का चालक बलवंत सिंह पुत्र रमेश चंद, निवासी फाग्लो तहसील ज्वालामुखी जिला कांगड़ा  गंभीर रूप से घायल है। 

    वहीं, 26 वर्षीय अशोक पुत्र बिहारी लाल, निवासी ग्राम हजूरपुर, जिला बहराइच, उत्तर प्रदेश भी घायल है। 34 वर्षीय शमसुद्दीन पुत्र नकछेद, निवासी गौरव कला, मोहम्मदपुर, उत्तर प्रदेश, सूरज पुत्र कन्देई लाल, निवासी खानपुर, तहसील केसरगंज जिला बहराइच, उत्तर प्रदेश घायल हैं।

    उत्तर प्रदेश के हैं घायल 

    इसके अलावा 27 वर्षीय मोहम्मद सिराज पुत्र जमील अहमद, निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश और 30 वर्षीय हसन पुत्र ननकू, निवासी कहलपुरवा, तहसील करनैलगंज, जिला गोंडा उत्तर प्रदेश भी गंभीर रूप से घायल हैं।

    वांगतू व रल्ली में भी वाहनों पर गिरे थे पत्थर

    विदित है कि सोमवार रात को भी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर वांगतू व रल्ली के पास पहाड़ी से अचानक सड़क किनारे खड़े वाहनों पर पत्थरों के गिरने से वांगतू में लगभग 6 वाहनों तथा रल्ली में 2 वाहनों को काफी क्षति पहुंची थी।

    एसडीपीओ भावानगर राजकुमार वर्मा ने बताया कि वांगतू के पास रात को पहाड़ी से हुए लैंडस्लाइड के कारण 6 लोग घायल हुए हैं जबकि इससे 6 वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: जोगेंद्रनगर में पहाड़ी दरकने से जमींदोज हुआ गांव, 16 घर ध्वस्त व 40 खतरे में

    यह भी पढ़ें- Mandi landslide: सुंदरनगर में लैंडस्लाइड से मरनेवालों की संख्या 7 हुई, राहत और बचाव कार्य जारी

    comedy show banner
    comedy show banner