Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: सेना ने संभाला मोर्चा तो आठवें दिन बहाल हुआ NH-5, सैकड़ों वाहन चालकों सहित किसानों ने ली राहत की सांस

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 01:59 PM (IST)

    Himachal Pradesh Landslide हिमाचल प्रदेश में निगुलसरी के पास सात दिन से बंद राष्ट्रीय राजमार्ग-5 आज दोपहर बहाल हो गया है। प्रशासन सेना और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहयोग से मार्ग पर यातायात बहाल हो सकता है। सड़क के दोनों ओर फंसे लगभग पांच सौ वाहनों में अधिकतर सेब और मटर से लदे थे।

    Hero Image
    जिला किन्नौर के निगुलसेरी में एनएच बहाल होने पर निकलता सेना का वाहन। जागरण

    समर नेगी, रिकांगपिओ (किन्नौर)। Himachal Pradesh Landslide, हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में निगुलसरी के पास पिछले सात दिनों से अवरुद्ध राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को आज दोपहर आठवें दिन बहाल कर दिया गया है। प्रशासन, सेना और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पूरी तरह जुटे हुए थे। उपायुक्त किन्नौर अमित शर्मा, एसडीएम भाबानगर समेत अन्य अधिकारी लगातार मौके पर डटे रहे और सड़क बहाली कार्य में सक्रिय सहयोग देते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज दोपहर तक सड़क बहाल होने की संभावना जताई जा रही थी और प्रशासन सेना के सहयोग से इसमें कामयाब हो गया है। सड़क के दोनों ओर करीब पांच सौ वाहन फंसे हुए थे, जिनमें से अधिकांश ट्रक नकदी फसल सेब व मटर से लदे हुए थे। 

    मार्ग खुल जाने से वाहन चालकों सहित किसानों और बागबानों ने भी राहत की सांस ली है। किसानों और बागबानों की नगदी फसलें अब मंडी तक पहुंच पाएंगी।

    प्रशासन ने भी दिन रात डटा रहा मोर्चे पर

    ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए एसडीपीओ भावानगर राजकुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने पूरा जोर लगाया कि जल्द से जल्द हाईवे बहाल हो।

    सेब व सब्जी से लदे वाहन प्राथमिकता 

    प्रशासन ने निर्णय लिया है कि मार्ग बहाल होते ही सबसे पहले किन्नौर जिला से बाहर जाने वाले सेब और मटर से लदे वाहनों को प्राथमिकता दी गई, ताकि फसल समय पर मंडियों तक पहुंच सके।

    रामपुर से जरूरी सामान की सप्लाई को भेजा गया

    इसके बाद रामपुर की ओर से आवश्यक सामग्री लेकर आने वाले वाहनों को किन्नौर की ओर भेजा गया। तत्पश्चात अन्य सामान्य वाहनों के लिए यातायात खोला जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- Kinnaur Landslide VIDEO: किन्नौर में रात को हाईवे पर दरका पहाड़, चकनाचूर हुए वाहन; छह लोगों की हालत गंभीर

    हाईवे पर फंसे ट्रकों पर दरकी थी चट्टानें

    तीन दिन पहले किन्नौर में खड़े ट्रकों पर चट्टानें गिर गई थीं, इस हादसे में छह ट्रक चकनाचूर हो गए थे। इस हादसे छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचाराधीन किया गया था। 

    यह भी पढ़ें- IIT Mandi के विशेषज्ञ ने बताई पहाड़ों में आपदा की वजह, तो क्या बरसात की तरह सर्दी भी दिखाएगी कड़े तेवर?

    comedy show banner
    comedy show banner