Himachal News: 19 लाख राशनकार्ड धारकों को पांच रुपये तक महंगी मिल सकती हैं दालें, सरसों का तेल खत्म
Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड धारकों को महंगाई का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि दालों की कीमतें बढ़ने की संभावना है। केंद्र सरकार ने 1.10 लाख क्विंटल दालों का कोटा आवंटित किया है जिसके बाद दाल चना और उड़द के दाम दो से पांच रुपये तक बढ़ सकते हैं। सरसों का तेल भी उपलब्ध नहीं है केवल रिफाइंड तेल ही मिलेगा।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश के 19 लाख से अधिक राशनकार्ड धारकों को महंगाई की मार झेलनी पड़ सकती है। सरकार दाल के दाम बढ़ा सकती है। ऐसे में उपभोक्ता को सस्ती दाल के लिए थोड़ी और जेब ढीली करनी पड़ सकती है।
केंद्र सरकार ने बाजार से सस्ते दामों पर दालें उपलब्ध करवाने के लिए 1.10 लाख क्विंटल दालों का कोटा दो माह के लिए आवंटित किया है। दालों की कीमतों में वृद्धि के कारण दाल चना और उड़द के दाम में दो से पांच रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
राज्य सरकार अब यह तय करेगी कि राशनकार्ड धारकों को दालें किस दाम पर दी जाएंगी। नई दालों के दाम और अनुदान तय होने के बाद सप्लाई आर्डर जारी किया जाएगा। इस कोटे के आवंटन से उम्मीद है कि अगले दो सप्ताह में डिपो में दालों की सप्लाई पहुंच जाएगी।
सरसों का तेल नहीं उपलब्ध
सरसों का तेल भी उपलब्ध नहीं है। अब डिपो में केवल रिफाइंड तेल ही मिलेगा। सरसों के तेल के टेंडर को मंजूरी न मिलने से इसकी सप्लाई रुकी हुई है।
तीन दालें दी जा रहीं 20 से 30 रुपये प्रति किलो के अनुदान पर
वर्तमान में प्रदेश के राशन डिपो में दाल चना का स्टाक समाप्त हो चुका है। इस स्थिति में, राशनकार्ड धारकों को तीन दालें अनुदान पर दी जा रही हैं, जिसमें लगभग 20 से 30 रुपये का अनुदान शामिल है।
तीनों दालों के पुराने दाम (प्रति किलो के आधार)
- दाल बीपीएल एपीएल आयकरदाता बाजार में दाम
- दाल चना 66 66 70 90-100
- उड़द 58 68 92 100-130
- मलका 56 66 91 90-100
यह भी पढ़ें- Himachal Weather: सावधान! आज से फिर कड़े तेवर दिखाएगा मौसम, पांच जिलों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट, 403 सड़कें बंद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।