Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: शिमला में बड़े स्तर पर LPG सिलिंडर की कालाबाजारी, चार फर्जी गैस एजेंसी पकड़ी; मोहाली से जुड़े तार

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 02:47 PM (IST)

    Shimla LPG Cylinder Black Market शिमला में खाद्य आपूर्ति विभाग ने एडीएम पंकज शर्मा की अध्यक्षता में एक ट्रक को 190 व्यावसायिक गैस सिलिंडरों के साथ जब्त किया। ये सिलिंडर चार फर्जी एजेंसियों को भेजे जा रहे थे जो पंजीकृत नहीं थीं और जिनके पास गैस भंडारण का लाइसेंस भी नहीं था। ट्रक मोहाली से आया था।

    Hero Image
    जिला शिमला के भट्ठाकुफर में फर्जी गैस एजेंसी मामले में कार्रवाई करती टीम। जागरण

    जागरण संवाददाता, शिमला। Shimla LPG Cylinder Black Market, शिमला के भट्ठाकुफर में एडीएम पंकज शर्मा की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश नंबर के ट्रक को 190 व्यावसायिक गैस सिलिंडर सहित जब्त किया है। जहां सिलिंडर की आपूर्ति की जानी थीं, वह चारों एजेंसी भी फर्जी निकली हैं। ट्रक में 60 सिलिंडर 19.2 किलोग्राम प्रति सिलिंडर के हिसाब से भरे हुए पाए गए। जबकि 130 सिलिंडर खाली मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजेंसियां न तो विभाग के पास पंजीकृत हैं और न ही गैस भंडारण का कोई लाइसेंस है। यहां घरेलू दाम पर गैस सिलिंडर लाए जाते थे और यहां व्यावसायिक दामों पर गैस बेची जाती थी। उपायुक्त अनुपम कश्यप को सिलिंडर की कालाबाजारी की सप्लाई की सूचना मिली थी। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है। 

    जांच में फर्जी निकली एजेंसी

    टीम की पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक कान्फिडेंस पेट्रोलियम लिमिटेड इंडिया कंपनी का है और गुड़वापिंड सकलापुरा रोड मोहाली से सिलिंडर लाए गए हैं। इनकी डिलीवरी हिमालयन गैस एजेंसी शोघी, इशिता गैस एजेंसी टुटू से छह किलोमीटर आगे, कपरेट एजेंसी संजौली और हिमालयन गैस एजेंसी कुफरी में करनी थी जोकि जांच में फर्जी निकली।

    मोहाली की गैस एजेंसी भी जांच के दायरे में

    चारों गैस एजेंसियों के पास जिला प्रशासन की ओर से जारी एक्सक्लूसिव सर्टिफिकेट नहीं था। अब मोहाली की गैस एजेंसी भी जांच के दायरे में आ गई है। इसने बिना एक्सक्यूसिव सर्टिफिकेट के आपूर्ति कैसे भेज दी है। 

    26 अगस्त को भी हुई थी कार्रवाई

    शिमला जिले में 29 ही गैस एजेंसी पंजीकृत हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने 26 अगस्त को सिलिंडर से भरे तीन वाहन पकड़े थे। इसके अलावा 361 सिलिंडर शनान के समीप गैस एजेंसी से जब्त किए थे। इस मामले की भी अभी जांच चल रही है। 

    यह भी पढ़ें- Himachal: मंत्री के काफिले के लिए ट्रैफिक रोकने पर हंगामा, SP बोले- चालान कर दूंगा तो और भड़के लोग, VIDEO

    ठोस दस्तावेज नहीं था 

    मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है। चार गैस एजेंसी के माध्यम से शहर में सिलिंडर की आपूर्ति की जा रही है। मौके पर कोई भी ठोस दस्तावेज नहीं दिया, जो बिल मिले हैं उनमें एजेंसी के एक्सक्लूसिव सर्टिफिकेट का जिक्र ही नहीं है। 

    -अनुपम कश्यप, उपायुक्त, शिमला।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: आपदा में छुट्टियों के बीच खोला था कोचिंग सेंटर, जांच रिपोर्ट के बाद DC शिमला ने दिया FIR का आदेश