HRTC कर्मियों को वार्ता का न्यौता, 10 जुलाई को मुख्यालय में होगी बैठक; इन मुद्दों पर होगी चर्चा
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने कर्मचारियों को 10 जुलाई को निगम मुख्यालय में वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। यह बैठक कर्मचारियों की सभी मांगों पर विस्तृत चर्चा के लिए बुलाई गई है। एचआरटीसी चालक यूनियन ने पहले आंदोलन की चेतावनी दी थी, जिसके बाद प्रबंधन ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया। कर्मचारियों की मुख्य मांगों में बकाया नाइट ओवरटाइम, डीए की लंबित किस्तें, पदोन्नतियां और संशोधित वेतनमान के लाभ शामिल हैं।

HRTC कर्मियों को वार्ता का न्यौता, 10 जुलाई को मुख्यालय में होगी
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) कर्मचारियों को निगम प्रबंधन ने वार्ता का न्यौता दिया है। 10 जुलाई को निगम मुख्यालय में यह बैठक होगी। बैठक में कर्मचारियों की सभी मांगों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
एचआरटीसी चालक यूनियन ने निगम प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर बैठक बुलाने का आग्रह किया था। साथ ही चेतावनी दी थी कि यदि 24 जून तक उन्हें वार्ता के लिए नहीं बुलाया जाता तो वे 25 से गेट मीटिंग कर आंदोलन पर जाने की रणनीति बनाएंगे।
मंगलवार दोपहर बाद प्रबंधन की ओर से यूनियन को वार्ता के लिए बुलाने की सूचना मिलने के बाद फिलहाल गेट मीटिंग को टाल दिया है। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर खुद चर्चा करेंगे व बैठक में किन मांगो को उठाना है इस की रणनीति बनाई जाएगी।
एचआरटीसी चालक संघ के प्रधान मान सिंह ने कहा कि दस जुलाई को जो बैठक होगी उसमें सभी मांगों को प्रमुख्ता से रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का नाइट ओवर टाइम शेष बचा है जोकि 100 करोड़ रूपए तक की राशि बन चुकी है। प्रबंधन चाहे तो उन्हें यह राशि किश्तों में दे
। इसपर पहले भी आश्वासन मिला था जो पूरा नहीं हुआ। कर्मचारियों की डीए की लंबित किश्त, पदोन्नतियां, वित्तीय अनियमित्ताएं, संशोधित वेतनमान के लाभ सहित कई अन्य मांगे हैं जिन्हें प्रबंधन के समक्ष रखा जाएगा।अनिल ठाकुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।