Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    HRTC पेंशनर्स की समिति ने बजट सत्र से पहले की वार्ता की मांग, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 05:18 PM (IST)

    हिमाचल में एचआरटीसी पेंशनर्स की संयुक्त समन्वय समिति ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार (HRTC Pensioners Protest Update) और निगम प्रबंधन बजट सत्र से पहले पेंशनरों को वार्ता के लिए नहीं बुलाते हैं तो वे आंदोलन शुरू कर देंगे। समिति ने विभिन्न लंबित भत्तों के भुगतान और उच्च न्यायालय के निर्णयों को लागू करने की भी मांग की है।

    Hero Image
    Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। एचआरटीसी पेंशनरों की संयुक्त समन्वय समिति ने चेताया है कि अगर सरकार व निगम प्रबंधन बजट सत्र से पहले पेंशनरों को वार्ता के लिए नहीं बुलाती हैं तो फिर एचआरटीसी पेंशनर्स आंदोलन शुरू कर देंगे।

    मंगलवार को शिमला में हुई एचआरटीसी की संयुक्त समन्वय समिति की बैठक में यह रणनीति तैयार की गई है। संयुक्त समन्वय समिति की बैठक शिमला के तारादेवी में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में की गई है। इसमें एचआरटीसी पेंशनरों की लंबित मांगों पर भी चर्चा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही सरकार ने इन मांगों पूरा करने के लिए भी आग्रह किया गया। विभिन्न लंबित भत्तों के भुगतान करने का भी सरकार से आग्रह किया गया।

    समिति के अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि हम बैठक में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के 5 मार्च के धरने तथा निगम कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों के बारे में चलाए गए आंदोलन का समर्थन करते है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Job Alert: हिमाचल में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, विभिन्न विभागों में 147 पदों पर भर्ती को मंजूरी

    2 दिन के भीतर दिया गया स्मरण पत्र

    बैठक में निर्णय भी लिया गया कि 14 फरवरी को संयुक्त संघर्ष समिति ने जो मांगपत्र निगम प्रबंधन व सरकार को दिया गया था उसके बारे में निगम प्रबंधन व सरकार को 2 दिन के भीतर स्मरण पत्र दिया जाएगा। बैठक में निगम प्रबंधन व सरकार से आग्रह किया गया कि उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णयों का सम्मान करते हुए उन्हें लागू किया जाए।

    चालक परिचालकों के आंदोलन का समर्थन

    हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति ने चालक परिचालकों के आंदोलन का समर्थन किया है। समिति की बैठक मंगलवार को तारादेवी में राजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संयुक्त संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया व पेंशनरों की मांगों पर चर्चा की गई।

    बैठक में भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के 5 मार्च को प्रस्तावित धरने और निगम कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों के बारे में चलाए गए आंदोलन का समर्थन किया गया है।

    यह प्रदर्शन बुधवार को चौड़ा मैदान में होगा। इसमें एचआरटीसी पेंशनर भी भाग लेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 फरवरी को संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा निगम प्रबंधन व सरकार को दिया गया था उसके बारे में निगम प्रबंधन व सरकार को 2 दिन के भीतर स्मरण पत्र दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में कांग्रेस कमेटी के गठन की तैयारी तेज, नेताओं की बढ़ी धुकधुकी; रजनी पाटिल ने हाईकमान को सौंपी रिपोर्ट