Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Milk Price Hike: आम आदमी की जेब पर बढ़ा महंगाई का बोझ, अब कामधेनु और वेरका ने भी बढ़ाए दूध के दाम

    Updated: Sat, 03 May 2025 12:58 PM (IST)

    Himachal Milk Price Hike मदर डेयरी और अमूल के बाद अब कामधेनु और वेरका ब्रांड ने भी दूध के दामों में इजाफा किया है। जिससे आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ा है। अब ग्राहकों को जो दूध 62 रुपये प्रति लीटर मिलता था वो अब 64 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

    Hero Image
    कामधेनु समेत वेरका ब्रांड के दूध का मूल्य दो रुपये प्रति लीटर बढ़ गया है (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, बिलासपुर। प्रदेश में दूध खरीदने वाले ग्राहकों को अब अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। कामधेनु समेत वेरका ब्रांड के दूध का मूल्य दो रुपये प्रति लीटर बढ़ गया है। अब ग्राहकों को दूध 62 रुपये प्रति लीटर के बजाय 64 रुपये में मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेरका ने सभी तरह के दूध की कीमतों में दो रुपये बढ़ोतरी की है, जबकि कामधेनु हितकारी मंच ने दूध की कीमतों में एक ही श्रेणी के दूध के दाम में बढ़ोतरी की है।

    शुक्रवार से की गई बढ़ोतरी

    शुक्रवार से प्रदेश में पैकेट बंद दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। पहले 60 रुपये प्रति लीटर में मिलने वाला वेरका टोंड दूध अब 62 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा।

    वेरका फुल क्रीम दूध जो 72 रुपये प्रति लीटर था, अब 74 रुपये प्रति किलो में मिलेगा। मेट्रो दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। मेट्रो दूध की कीमत 62 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 64 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

    यह भी पढ़ें- Milk Price Increase: अमूल, मदर डेयरी के बाद अब पराग का दूध भी हुआ महंगा, ये हैं नए रेट

    इन जिलों में खूब बिकता है कामधेनु दूध

    वहीं कामधेनु हितकारी मंच बिलासपुर के व्यासधेनु दूध के दाम भी 62 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 64 रुपये हो गए हैं। कामधेनु दूध बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन, शिमला में बेचा जाता है। इनकी दैनिक खपत 45 हजार लीटर है। इसमें से 30 हजार लीटर सप्लाई जाती है, जबकि 15 हजार लीटर से विभिन्न उत्पाद बनाए जाते हैं।

    मदर डेयरी और अमूल ने  बढ़ाया दाम

    इससे पहले बुधवार को मदर डेयरी ने दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद अमूल कंपनी ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया। अमूल कंपनी ने आधा लीटर दूध यानी 500 मिली दूध के दाम भी बढ़ा दिए हैं।

    अमूल के छोटे पैक यानी आधा लीटर वाले दूध के पाउच के दाम में भी 1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ती कीमत का असर फुल-क्रीम, टोंड, डबल-टोंड और गाय के दूध जैसे सभी तरह के पाउच पर देखने को मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Mother Dairy Price Hike: आज से महंगा हुआ मदर डेयरी का दूध, कंपनी ने इतने रुपये बढ़ाए दाम

    comedy show banner
    comedy show banner