Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Himachal News: औरमाह वैली रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में ईडी की दबिश, विदेशी मुद्रा बरामद

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिमला के पास नालदेहरा में औरमाह वैली रियल एस्टेट पर छापेमारी की जहां एनआरआई को करोड़ों के फ्लैट बेचने और फर्जी दस्तावेजों से लोन लेने के सबूत मिले। सीआरपीएफ के साथ हुई इस कार्रवाई में विदेशी मुद्रा मोबाइल लैपटॉप और अहम दस्तावेज जब्त किए गए जिससे विदेशों में संपत्ति की खरीद की जांच हो रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। ईडी प्रवर्तन निदेशालय ने राजधानी शिमला से करीब 25 किलोमीटर दूर नालदेहरा में औरमाह वैली रियल एस्टेट में शनिवार को भी छापेमारी की।

    इस दौरान ईडी के अधिकारियों के हाथ पुख्ता सबूत लगे हैं। जिसमें दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया गया है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार एनआरआई को करोड़ों के फ्लैट बेचे गए हैं।

    यही नहीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों का लोन लिया गया। शुक्रवार को भी ईडी ने रेड की और दूसरे दिन भी रेड जारी रही। इस दौरान सीआरपीएफ के जवान साथ थे। नालदेहरा में सौ एकड़ में एक हजार फ्लैट बनाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान काफी तादाद में विदेशी मुद्रा भी मिली है। जिसकी ईडी जांच कर रही है। ये छापेमारी कई घंटों तक चलती रही। इस दौरान दस्तावेजों को कब्जे में लेने के अलावा मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव आदि को कब्जे में लिया गया है।

    बताया जा रहा है कि इस दौरान करोड़ों की संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों को बरामद किया है जिसकी जांच की जा रही है। ईडी से भी जांच कर रही है कि काले धान से आखिर विदेशों में कहां-कहां संपत्ति खरीदी गई है।