Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Accident: सिरमौर में दर्दनाक सड़क हादसे, दो युवकों की गई जान

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 03:39 PM (IST)

    सिरमौर जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की जान चली गई और दो घायल हो गए। पांवटा साहिब में एक बाइक दुर्घटना में 25 वर्षीय गोपी किशन की मौत हो गई जबकि एक राहगीर घायल हो गया। दूसरे हादसे में कालाअंब नेशनल हाईवे पर एक सेब से लदा ट्रक पलटने से कुंदन की मौत हो गई।

    Hero Image
    हिमाचल के सिरमौर में दर्दनाक सड़क हादसे, दो युवकों की गई जान (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर में वीरवार रात व शुक्रवार सुबह दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों घायल हो गए। पहला हादसा पांवटा साहिब उपमंडल में वीरवार रात को एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा उस समय पेश आया, जब तेज़ रफ़्तार बाइक चला रहा युवक बांगरण रोड पर सूर्या कॉलोनी के समीप पेट्रोल पंप के पास अचानक नियंत्रण खो बैठा। बाइक के अनियंत्रित होने से पहले उसने सड़क पर पैदल चल रहे रोहित पुत्र जोधन सिंह निवासी वार्ड नंबर 06 शुभखेड़ा पांवटा साहिब को टक्कर मार कर घायल कर दिया।

    इसके बाद युवक उछलकर सड़क पर जा गिरा और सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय गोपी किशन पुत्र धनबीर सिंह गांव कलाथा किलोड डाकघर बढाना आंजभोज क्षेत्र तहसील पाँवटा साहिब के रूप में हुई है।

    वह पांवटा साहिब में किराए के कमरे में रह रहा था। उधर पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वही दूसरे हादसा पांवटा साहिब कालाअंब नेशनल हाईवे 07 पर कटासन देवी मंदिर के समीप शुक्रवार सुबह एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक सेब से लदा हुआ था और पिंजौर की ओर जा रहा था।

    सुबह करीब 6:30 बजे ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गया। दुर्घटना में ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में दम तोड़ने वाले की पहचान कुन्दन पुत्र रोशन लाल गॉव गतोड़ी डाकघर रुसला तहसील नेरवा जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई।

    वहीं घायल राकेश पुत्र जगत राम गांव भावी रुसला तहसील नेरवा जिला शिमला को चोटें आई है। जिसका नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार, ट्रक पलटने के दौरान कुंदन उसके नीचे दब गया और कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई।

    सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

    घायल चालक का इलाज भी मेडिकल कॉलेज नाहन में चल रहा है। उधर डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner