मेट्रो व एयरपोर्ट पर चलने के थे दावे पर HRTC बसों में भी नहीं चल रहा NCMC रुपये प्रीपेड कार्ड, यात्री परेशान
HRTC NCMC Card सिरमौर जिले में एचआरटीसी बसों में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) काम नहीं कर रहा है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। परिचालकों की टिकट मशीनों में एनसीएमसी कार्ड का सर्वर डाउन रहने से भुगतान नहीं हो पा रहा है। यात्री एटीएम कार्ड से भुगतान करने को मजबूर हैं। एचआरटीसी ने 50वें वर्ष पर यह कार्ड जारी किया था

राजन पुंडीर, नाहन। HRTC NCMC Card, हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से अपने 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड जारी किया गया था। एनसीएससी रुपये प्रीपेड कार्ड से यात्रियों को बस किराया देने की सुविधा मिलती है। लेकिन पिछले कई सप्ताह से जिला सिरमौर में नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड यात्रियों के लिए परेशानी का सबक बन गया है।
एटीएम कार्ड चल रहा, एनसीएमसी कार्ड का सर्वर डाउन
निगम की अधिकतर बसों में परिचालकों की मशीनों में यह कार्ड चल ही नहीं रहा है। कार्ड अक्सर ही है सर्वर डाउन दिखता है, चौकाने वाली बात यह है कि एनसीएमसी कार्ड की जगह जब यात्री अपना किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड परिचालक को देते हैं तो वह कार्ड परिचालक की मशीन में चल जाता है। साथ ही किराये के यात्रा का भुगतान भी आसानी से हो जाता है।
मेट्रो व एयरपोर्ट पर चलने के थे दावे
एचआरटीसी ने सेलिब्रेटिंग 50 ग्लोरियस ईयर्स के उपलक्ष पर निगम की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 100 में एनसीएमसी रुपये प्रीपेड कार्ड की शुरुआत की थी। घोषणा तो यह भी की गई थी कि यह कार्ड दिल्ली व मुंबई मेट्रो सहित एयरपोर्ट पर भी चलेगा।
क्या कहते हैं यात्री
1. निगम की बस में प्रतिदिन कनलोग से नाहन, नाहन से पांवटा साहिब तथा इसी रूट पर शाम को वापसी करने वाले यात्री नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले कई सप्ताह से नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड से टिकट का भुगतान नहीं हो रहा है। जबकि उनके इस कार्ड में हजारों रुपए का बैलेंस है। लेकिन निगम की बसों में परिचालकों के पास यह कार्ड अक्सर सर्वर डाउन ही दिखाता है।
2. कृष्ण लाल ठाकुर ने बताया कि वह अक्सर निगम की बसों में पांवटा साहिब से नाहन व कालाअंब की यात्रा करते हैं। मगर पिछले कई सप्ताह से नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड न चलने के चलते भारी परेशानियां हो रही है।
'जिन यात्रियों के एनसीएमसी कार्ड नहीं चल रहे हैं, वह बस स्टैंड में जाकर अड्डा प्रभारी व मुझसे संपर्क कर सकते हैं। इन कार्डो में जो भी समस्या होगी, उसे हल करवा दिया जाएगा।'
-अंशित शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डिपो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।