Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Landslide: पांवटा साहिब हाईवे पर दरका पहाड़, वाहन आए मलबे की चपेट में, लोगों ने भागकर बचाई जान, VIDEO

    Himachal Pradesh Landslide सिरमौर जिले में पांवटा साहिब-शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर भारी भूस्खलन हुआ जिससे यातायात बाधित रहा। भूस्खलन की चपेट में स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी और एक ट्रक आए जिससे अफरा-तफरी मच गई। मार्ग तीन घंटे तक बंद रहा जिससे सेब और सब्जियों से लदे ट्रक फंसे रहे। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मार्ग को बहाल कर दिया

    By Rajan Punir Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Mon, 11 Aug 2025 01:09 PM (IST)
    Hero Image
    जिला सिरमौर के पांवट हाईवे पर भूस्खलन की चपेट में आई गाड़ी। जागरण

    जागरण संवाददाता, नाहन। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब-शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर सोमवार सुबह भारी भूस्खलन होने से कफोटा उपमंडल में  हैवना के समीप कालीढांग में वाहनों की आवाजाही बंद रही। इस दौरान सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक हाईवे बंद रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ी से अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में एक बोलेरो तथा एक ट्रक भी आ गया। बोलेरो स्वास्थ्य विभाग पांवटा साहिब की बताई जा रही है। वाहनों में सवार लोग बाल-बाल बच गए। वाहन पर मलबा गिरने से लोग दहशत में आ गए। पत्थर व मलबा गिरते देख लोग वाहन छोड़कर तुरंत बाहर निकल गए।

    हिमाचल प्रदेश के पहले ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण कार्य के कारण अकसर यह सड़क कहीं ना कहीं बंद होती है। जिला सिरमौर में पिछले एक महीने से हो रही भारी बारिश के चलते प्रतिदिन लोक निर्माण विभाग की दर्जनों सड़के बंद हो रही हैं। पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे पर पिछले तीन वर्षों से निर्माण कार्य चल हुआ है। जिसके चलते यह मार्ग अकसर बंद हो जाता है।

    तीन घंटे तक फंसे रहे बड़े वाहन

    वहीं सोमवार को हैवना के समीप फिर से भारी भूस्खलन हुआ, भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें व भारी मलबा सड़क पर आ गया। वहीं शिमला जिला से सेब व शिलाई विधानसभा क्षेत्र से सब्जियां मंडियों तक पहुंचने वाले ट्रक और यात्रियों को ले जाने वाली बसें तीन घंटे तक फंसी रहीं। उधर, कफोटा के एसडीएम ओपी ठाकुर ने बताया कि हाईवे को तीन घंटे में बहाल कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- Himachal: पीबी नंबर स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त, पिस्टल दो मैगजीन व 9 जिंदा राउंड बरामद, नशे में पुलिस को दिया चौकाने वाला बयान

    एक अन्य वाहन पर भी गिरे पत्थर

    वहीं शिलाई विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी नाथूराम चौहान ने बताया नेशनल हाईवे हर रोज किसी न किसी स्थान पर भूस्खलन हो रहा है। आज भी भूस्खलन की चपेट में स्वास्थ्य विभाग की एक बोलेरो गाड़ी तथा एक टिप्पर आ गया। भूस्खलन होने से 20 मिनट पहले मैं भी वहां से निकाला तथा मेरी गाड़ी में भी पत्थर लगे, जिससे मेरी गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: कालोहा में ट्रक पलटा, सुबह सैर के लिए निकली बुजुर्ग महिला भी आई चपेट में, दोनों की दर्दनाक मौत