Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal School Closed: हिमाचल के इस जिले में आज सभी स्कूल बंद, लगातार बारिश और भूस्खलन के बाद प्रशासन का फैसला

    सोलन जिले में लगातार भारी बारिश के कारण जिला प्रशासन ने 6 अगस्त 2025 को सभी सरकारी और निजी स्कूलें और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का फैसला किया है। जिला दंडाधिकारी मनमोहन शर्मा ने बताया कि बारिश से भूस्खलन और जलभराव का खतरा है जिससे छात्रों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:46 AM (IST)
    Hero Image
    : हिमाचल के इस जिले में आज सभी स्कूल बंद (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, सोलन। जिला सोलन में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए आज दिनांक 06 अगस्त 2025 (बुधवार) को सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन और जलभराव जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं, जिससे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

    हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यालयों के शिक्षक, कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी कर्मचारी नियत समय पर अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे। प्रशासन द्वारा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

    जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए बच्चों को घर पर ही सुरक्षित रखें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करे।