Himachal Rain: ऊना में मौत के साए में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी, भारी बारिश में थाने का मेस क्षतिग्रस्त
ऊना जिले में लगातार बारिश के कारण पुलिस कर्मियों को जर्जर भवनों में ड्यूटी करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। ऊना सदर थाना का एक हिस्सा बारिश के चलते धंस गया जिससे होमगार्ड जवान रामस्वरूप घायल हो गए। महिला थाना ऊना की हालत भी खराब है जहाँ जलभराव से ड्यूटी करना मुश्किल हो गया है।

जागरण संवाददाता, गगरेट (ऊना)। ऊना जिला में लगातार हो रही बारिश के बीच पुलिस कर्मी मौत के साए में ड्यूटी करने को मजबूर हैं। ऊना सदर थाना का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है।
बारिश के चलते भवन का एक हिस्सा धंस गया, जिसमें ड्यूटी पर तैनात सिरमौर जिले के होमगार्ड जवान रामस्वरूप घायल हो गए। उन्हें तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने सवाल उठाया है कि आखिर कब उन्हें सुरक्षित और मजबूत भवन की सुविधा मिलेगी। इसी तरह महिला थाना ऊना की हालत भी बदहाल है। किराए के पुराने भवन में चल रहा महिला थाना बरसात के दिनों में जलभराव से जूझता है।
थाना परिसर में करीब तीन से साढ़े तीन फुट तक पानी भर जाने से ड्यूटी करना मुश्किल हो जाता है। महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि कई दिनों तक बदबू खत्म नहीं होती और पानी में डूब जाने से फाइलों और अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचता है।
महिला थाना स्टाफ ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जब तक नया भवन नहीं बन जाता, तब तक उन्हें किसी सुरक्षित और ऊंचे स्थान पर किराए की इमारत उपलब्ध करवाई जाए।
स्थानीय लोग और पुलिस कर्मी सवाल कर रहे हैं कि आखिर पुलिस विभाग की इस गंभीर समस्या की सुध कब ली जाएगी, ताकि पुलिस कर्मी सुरक्षित माहौल में अपनी ड्यूटी निभा सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।