Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup Hockey में पाकिस्तान की जगह ले सकता है बांग्लादेश, जल्द ही सबकुछ हो जाएगा साफ

    Asia Cup Hockey पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश को मौका मिल सकता है अगर पाकिस्तान अगले कुछ दिनों में अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं करता है। हॉकी इंडिया के अनुसार भारत सरकार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने के लिए तैयार है लेकिन पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने सुरक्षा कारणों से भारत आने से इनकार कर दिया है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:21 PM (IST)
    Hero Image
    Asia Cup Hockey: एशिया कप में पाकिस्तान की जगह ले सकता है बांग्लादेश

    नई दिल्ली, 18 अगस्त। राजगीर, बिहार में 29 अगस्त से शुरू होने वाले पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश को मौका मिल सकता है।

    अगर पाकिस्तान अगले कुछ दिनों में अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं करता है, तो ऐसा होना संभव है। यह जानकारी सोमवार को हॉकी इंडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को दी।

    Asia Cup Hockey: एशिया कप में पाकिस्तान की जगह ले सकता है बांग्लादेश

    दरअसल, भारत सरकार पहले ही यह साफ कर चुकी है कि वह एशिया कप के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देगी, लेकिन पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत आने से इनकार कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोजकों ने पहले ही पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश को आमंत्रित कर दिया है, हालांकि हॉकी इंडिया का कहना है कि स्थिति पर पूरी तरह से तस्वीर अगले 48 घंटों में साफ होगी।

    हॉकी इंडिया अधिकारी ने कहा,

    "भारत सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीज़ा देने में कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन अगर वे भारत नहीं आना चाहते हैं, तो यह हमारी समस्या नहीं है। पाकिस्तान के न आने की स्थिति में बांग्लादेश को आमंत्रित किया जा चुका है, लेकिन हमें दो दिन और इंतज़ार करना होगा ताकि अंतिम पुष्टि हो सके।"

    उन्होंने आगे कहा,

    "अब तक न तो पाकिस्तान और न ही बांग्लादेश ने हमें कुछ भी कन्फर्म किया है। लेकिन पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश का आना लगभग तय माना जा रहा है।"

    गौरतलब हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ने के चलते पाकिस्तान की एशिया कप में भागीदारी पर पहले से ही संदेह था। उस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इसी के बाद PHF ने टूर्नामेंट को भारत से बाहर किसी अन्य स्थल पर शिफ्ट करने का सुझाव दिया था।

    बता दें कि मेजबान भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में चीन, जापान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, ओमान और चीनी ताइपे भी भाग ले रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: जर्मनी ने मेंस FIH हॉकी विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया, छठी टीम बनी