Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hockey Asia Cup 2025: जीत के बाद कप्‍तान हरमनप्रीत सिंह ने खोले कई राज, फ्यूचर प्‍लान भी शेयर किया

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:22 PM (IST)

    भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि हर मैच के बाद उसका तुरंत विश्लेषण करने और गलतियों से सीख लेने के कारण उनकी टीम एशिया कप में आठ साल के खिताबी सूखे को खत्म करने में सफल रही। भारत ने रविवार को फाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर एशियाई चैंपियन बनने के साथ अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई किया।

    Hero Image
    भारत ने फाइनल में कोरिया को हराया। इमेज- पीटीआई

     पीटीआई, राजगीर: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि हर मैच के बाद उसका तुरंत विश्लेषण करने और गलतियों से सीख लेने के कारण उनकी टीम एशिया कप में आठ साल के खिताबी सूखे को खत्म करने में सफल रही। भारत ने रविवार को फाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर एशियाई चैंपियन बनने के साथ अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरमनप्रीत ने कहा कि हम इसके लिए काफी समय से तैयारी कर रहे थे और आज हमने इसे हासिल कर लिया। मैं बहुत खुश हूं। अब हमारा अगला लक्ष्य विश्व कप है। उन्होंने कहा कि हम हर मैच से सीखते हैं। मैं हमेशा कहता रहा हूं कि प्रत्येक मैच में कुछ अच्छा और कुछ बुरा होता है। मायने यह रखता है कि आप उन चीजों का विश्लेषण कैसे करते हैं और कितनी जल्दी उस पर काम करते हैं। एक टीम के तौर पर हमने अच्छा बचाव किया है और स्को¨रग भी शानदार रही है।

    यह भी पढ़ें- Hockey Asia Cup 2025: फाइनल में दिलप्रीत सिंह ने दागे दो गोल, हॉकी इंडिया ने खिलाड़ियों के लिए खोला खजाना

    यह भी पढ़ें- India vs Korea Hockey Final Highlights: भारत ने चौथी बार जीता एशिया कप का खिताब, 2013 का हिसाब चुकता कर विश्‍व कप का टिकट कटाया