Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्तान Harmanpreet Singh ने साफ किए इरादे, बताया भारतीय हॉकी टीम का टारगेट

    भारतीय मेंस हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम का टारगेट एफआइएच प्रो लीग के प्रत्येक मैच को जीतना और लीग में टॉप पर रहकर 2026 में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करना है। भारतीय टीम शनिवार को भुवनेश्वर में स्पेन के विरुद्ध अपने एफआइएच प्रो लीग अभियान की शुरुआत करेगा।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 14 Feb 2025 07:43 PM (IST)
    Hero Image
    हरमनप्रीत ने साफ किए अपने इरादे। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य एफआइएच प्रो लीग के प्रत्येक मैच को जीतना और लीग में शीर्ष पर रहकर 2026 में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करना है। भारत शनिवार को भुवनेश्वर में स्पेन के विरुद्ध अपने एफआइएच प्रो लीग अभियान की शुरुआत करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत इसके बाद अगले दिन फिर से स्पेन का सामना करेगा। इसके बाद वह 16 और 19 फरवरी को जर्मनी से खेलेगा। हरमनप्रीत ने एफआइएच प्रो लीग के उद्घाटन से पहले कहा, 'हाकी इंडिया लीग से हमारा अभ्यास अच्छा चल रहा है। हम महीनों से तैयारी कर रहे हैं, एचआइएल से बहुत कुछ सीखा है। हम अपनी फिटनेस बनाए रखने में भी सक्षम हैं।'

    उन्होंने कहा, 'हम सिर्फ अच्छी हॉकी खेलना चाहते हैं, सभी खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं और हमारा लक्ष्य विश्व कप को देखते हुए (प्रो लीग में) हर मैच जीतना है।' पुरुष हाकी विश्व कप 14 से 30 अगस्त 2026 तक वेवरे, बेल्जियम और अम्स्टेलवीन, नीदरलैंड्स में आयोजित किया जाएगा।

    वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ड्रैगफ्लिकरों में से एक हरमनप्रीत ने एचआइएल के शीर्ष स्कोरर जुगराज सिंह की फ्लिक करने की क्षमता की प्रशंसा की और कहा कि घरेलू खिलाड़ियों का इस तरह से सामने आना राष्ट्रीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैं।

    ये भी पढ़ें: India vs China: चक दे इंडिया..,भारतीय टीम ने जीता जूनियर महिला एशिया कप 2024 का खिताब, चीन को शूटआउट में रौंदा

    उन्होंने कहा , 'हमने एचआइएल में कुछ अच्छे घरेलू खिलाड़ी देखे हैं। यह युवाओं के लिए एक अच्छा मौका था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। जुगराज ने सर्वाधिक गोल किए और उसका प्रदर्शन शानदार रहा। मैं उसके लिए खुश हूं और यह राष्ट्रीय टीम के लिए भी फायदेमंद है।' हरमनप्रीत ने के साथ ही कहा कि उनकी टीम स्पेन को हल्के से लेने की गलती नहीं करेगी। उन्होंने कहा,'स्पेन की टीम बहुत अच्छी है और हम उसे हल्के से नहीं ले सकते हैं। हमारा ध्यान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके मैच जीतने पर है।'

    ये भी पढ़ें: Hockey India League की ग्रांड ओपनिंग, दिल्ली एसजी पाइपर्स ने गोनासिका को रोमांचक शूट आउट में हराया