Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIH विश्व कप के लिए Team India की खास तैयारी, जूनियर हॉकी टीम के कोच बने Herman Kroes

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 09:12 PM (IST)

    हॉकी इंडिया ने इस साल होने वाले एफआइएच पुरुष और महिला जूनियर विश्व कप को ध्यान में रखते हुए नीदरलैंड्स के हरमन क्रुइस को मंगलवार को पुरुष और महिला जू ...और पढ़ें

    Hero Image
    जूनियर हॉकी टीम के कोच बने हरमन क्रुइस. फोटो- ट्विटर

    नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने इस साल होने वाले एफआइएच पुरुष और महिला जूनियर विश्व कप को ध्यान में रखते हुए नीदरलैंड्स के हरमन क्रुइस को मंगलवार को पुरुष और महिला जूनियर राष्ट्रीय टीमों का कोच नियुक्त किया।

    क्रुइस का कोचिंग अनुभव-

    क्रुइस को कोचिंग का अच्छा अनुभव है। वह नीदरलैंड्स के क्लब डेन बोस्क के कोच रह चुके हैं। इसके अलावा वह 2006 से 2008 तक नीदरलैंड्स महिला इंडोर हाकी टीम और 2008 से 2010 तक आउटडोर टीम के कोच थे। वह 2016 से 2023 तक बेलारूस की टीम के कोच रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोले क्रुइस-

    भारत की जूनियर टीमों का कोच नियुक्त किए जाने पर क्रुइस ने खुशी व्यक्त की। क्रुइस ने कहा,'मैं हाकी इंडिया में अपनी नई भूमिका को लेकर उत्साहित हूं। भारत की जूनियर पुरुष और महिला हाकी टीमों में कुछ बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।'