FIH विश्व कप के लिए Team India की खास तैयारी, जूनियर हॉकी टीम के कोच बने Herman Kroes
हॉकी इंडिया ने इस साल होने वाले एफआइएच पुरुष और महिला जूनियर विश्व कप को ध्यान में रखते हुए नीदरलैंड्स के हरमन क्रुइस को मंगलवार को पुरुष और महिला जू ...और पढ़ें

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने इस साल होने वाले एफआइएच पुरुष और महिला जूनियर विश्व कप को ध्यान में रखते हुए नीदरलैंड्स के हरमन क्रुइस को मंगलवार को पुरुष और महिला जूनियर राष्ट्रीय टीमों का कोच नियुक्त किया।
क्रुइस का कोचिंग अनुभव-
क्रुइस को कोचिंग का अच्छा अनुभव है। वह नीदरलैंड्स के क्लब डेन बोस्क के कोच रह चुके हैं। इसके अलावा वह 2006 से 2008 तक नीदरलैंड्स महिला इंडोर हाकी टीम और 2008 से 2010 तक आउटडोर टीम के कोच थे। वह 2016 से 2023 तक बेलारूस की टीम के कोच रहे।
क्या बोले क्रुइस-
भारत की जूनियर टीमों का कोच नियुक्त किए जाने पर क्रुइस ने खुशी व्यक्त की। क्रुइस ने कहा,'मैं हाकी इंडिया में अपनी नई भूमिका को लेकर उत्साहित हूं। भारत की जूनियर पुरुष और महिला हाकी टीमों में कुछ बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।