Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात हार के बाद आखिर जीती भारतीय हॉकी टीम, बेल्जियम को 4-3 से दी मात

    हॉकी प्रो लीग में सात हार के बाद आखिरकार भारत ने जीत का स्वाद चखा। रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने बेल्जियम को 4-3 से मात दी। मैच में भारत के लिए सुखजीत सिंह ने 21वें और 35वें मिनट में गोल किया, जबकि रोहिदास ने 36वें और हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में गोल किया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 22 Jun 2025 11:33 PM (IST)
    Hero Image

    एंटवर्प, प्रेट्र। भारतीय मेंस हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में लगातार सात हार के बाद पहली जीत का स्वाद चखा। भारतीय टीम ने रविवार को बेल्जियम को 4-3 से हराकर इस चरण में अपने अभियान का समापन जीत के साथ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच में भारत के लिए सुखजीत सिंह ने 21वें और 35वें मिनट में गोल किया, जबकि रोहिदास ने 36वें और हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में गोल किया। मैच के भारत ने आक्रामक शुरुआत की पहले गोल करके बढ़त बना ली।

    कप्तान हरमनप्रीत ने दागा निर्णायक गोल

    हालांकि, बेल्जियम ने भी जल्द वापसी की और पहले हाफ के अंत तक दोनों टीमों का स्कोर 2-2 रहा। दूसरे हाफ में भारत ने जल्द ही 3-2 की बढ़त बना ली, लेकिन बेल्जियम टीम ने गोल कर फिर स्कोर बराबर कर दिया।

    अंतिम क्वार्टर में भारत के हरमनप्रीत ने निर्णायक गोल टीम को जीत दिलाई। भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबलों की तैयारी में जुट गई है, जहां वह जीत के क्रम को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।

    जूनियर हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया

    भारतीय जूनियर मेंस हॉकी टीम ने बर्लिन में फोर नेशंस टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया। भारतीय टीम के लिए शार्दानंद तिवारी ने 15वें, सौरभ आनंद कुशवाहा ने 36वें और अमीर अली ने 43 वें मिनट में गोल किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र गोल ओलिवर विल ने 55वें मिनट में किया।

    राउंड-राबिन प्रारूप के इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और स्पेन की टीम शामिल है। यहां पूल चरण में हर टीम एक-दूसरे का सामना करेंगी। इसके बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल में खेलेंगी। भारतीय टीम का अगला मैच 24 जून को स्पेन से होगा।