Jammu Kashmir news: अब तक जम्मू-कश्मीर में डेंगू के 1700 मामले, अस्पतालों में आ रहे मरीज
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कुल 133 लोग जांच के लिए आए। इनमें से 52 में ही डेंगू की पुष्टि हुई। पीड़ितों में सात बच्चे और 27 महिलाएं हैं। सबसे अधिक 38 मामले जम्मू जिले में आए हैं जबकि चार मामले सांबा कठुआ उधमपुर राजौरी और पुंछ में दो-दो एक डोडा और एक अन्य प्रदेश से आया। इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में कुल 1700 मामले आ चुके हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जम्मू-कश्मीर में डेंगू के मामलों में दो दिनों से मामूली कमी आई है। सोमवार को डेंगू के 52 मामले दर्ज हुए। इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में कुल 1700 मामले आ चुके हैं। अच्छी बात यह है कि अस्पतालों में अभी डेंगू के जो मरीज आ रहे हैं, उनकी हालत सामान्य है।
पीड़ितों में सात बच्चे और 27 महिलाएं
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार सोमवार को कुल 133 लोग जांच के लिए आए। इनमें से 52 में ही डेंगू की पुष्टि हुई। पीड़ितों में सात बच्चे और 27 महिलाएं हैं। सबसे अधिक 38 मामले जम्मू जिले में आए हैं, जबकि चार मामले सांबा, कठुआ, उधमपुर, राजौरी और पुंछ में दो-दो, एक डोडा और एक अन्य प्रदेश से आया।
डेंगू के 1235 मामले जम्मू जिले में
अभी तक आए मामलों में से सबसे अधिक 1235 मामले जम्मू जिले में आए हैं, जबकि सांबा में 150, कठुआ में 142, उधमपुर में 68, राजौरी में 30, डोडा में 17, रियासी में 16, पुंछ में 14, रामबन में चार और किश्तवाड़ में दो मामले आए।
यह भी पढ़ें- जम्मू के सूर्य भानु एशियन गेम्स में इतिहास दोहराने के करीब, उज्बेकिस्तान को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
अभी तक अस्पतालों में कुल 542 मरीज इलाज के लिए आए। इनमें से 471 को छुट्टी हो गई। 62 का अभी भी अस्पतालों में इलाज जारी है। एक मरीज की मौत हुई है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की हालत सामान्य बनी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।