Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से भीषण तबाही, रेल यातायात बुरी तरह ठप; आज वंदे भारत सहित रद रहेंगी 47 ट्रेनें

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 05:30 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ के चलते नई दिल्ली-जम्मू राजधानी और वंदे भारत समेत 47 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। कठुआ और माधोपुर के बीच रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचने से ट्रेनों का आवागमन बाधित है। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पिछले चार दिनों से कई ट्रेनें रद्द हैं।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से भीषण तबाही, आज 47 ट्रेनें रद रहेंगी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर और पंजाब में भारी वर्षा और बाढ़ के कारण यात्रियों की परेशानी बनी हुई है। शनिवार को भी नई दिल्ली- जम्मू राजधानी, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा वंदे भारत 47 ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

    पिछले चार दिनों से जम्मू कश्मीर व पंजाब जाने वाली अधिकांश ट्रेनें निरस्त हैं। इससे हरियाणा, पंजाब और जम्मू जाने वाली यात्री परेशान हैं।

    उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि कठुआ और माधोपुर के बीच रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है।

    इस कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है। शनिवार को नई दिल्ली-जम्मू राजधानी, शालीमार मालाणी एक्सप्रेस, धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, पुणे-जम्मूतवी एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला-ऊधमपुर एसी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, श्री शक्ति एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें नहीं चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें