Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरां साहिब के गाजिया में आग का गोला बन गई चलती कार, चालक ने किसी तरह बचाई अपनी जान

    By Lokesh Chandra MishraEdited By:
    Updated: Fri, 20 May 2022 04:34 PM (IST)

    फरमान अली ने कहा कि वह कुछ समझ नहीं सका कि क्या हो गया। वह किसी तरह कार का गेट खोल कर खुद की जान बचाई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक हादसा शार्ट सर्किट से हुई है।

    Hero Image
    शार्ट सर्किट से धुआं उठा होगा और भीषण गर्मी के कारण चिंगारी तुरंत आग की लपटों का रूप ले लिया।

    मीरां साहिब, संवाद सहयोगी : मीरां साहिब थाना क्षेत्र के गांव गाजिया के पास शुक्रवार को सड़क पर एक चलती कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। गनीमत रही की गाड़ी का चालक किसी तरह से बच निकला, मगर कार पूरी तरह से जब गई। कार के मालिक फरमान अली ने पुलिस को बताया कि वह कोटली मियां फतेह से मीरां साहिब की ओर आ रहा था। अभी गांव गाजिया के पास ही पहुंचा था कि एकाएक कार से धुआं निकला और देखते ही देखते धुआं आग की लपटों में तब्दील हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरमान अली ने कहा कि वह कुछ समझ नहीं सका कि क्या हो गया। वह किसी तरह कार का गेट खोल कर खुद की जान बचाई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक यह हादसा शार्ट सर्किट की वजह से होने की आशंका जताई जा रही है। शार्ट सर्किट से ही धुआं उठा होगा और भीषण गर्मी के कारण एक चिंगारी तुरंत आग की लपटों का रूप ले लिया। कार में आग के कारण कुछ देर के लिए वहां यातायात बाधित हुआ।

    इससे पूवै वीरवार आधी रात के बाद ब्रिज नगर के पास भी एक कार धू-धू कर जल उठा। यहां कार में सवार एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। यहां हादसा दोनों कारों की टक्कर के कारण हुआ। पीछे से एक कार की टक्कर के कारण आगे चल रही कार सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी और उसमें आग लग गई। इससे एक व्यक्ति जिंदा जल गया। उसके पुत्र को आसपास के लोगों ने मुश्किल से बचाया। इस मामले में पीछे से कार को टक्कर मारने वाली कार के चालकों की तलाश पुलिस कर रही है। अभी वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। पुलिस के मुताबिक कार के मालिक का पता चल गया है।