Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे में हुड़दंग करने वाले युवक को सामुदायिक दंड की सजा, तीन दिन मंदिर में करनी होगी सफाई

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 01:52 PM (IST)

    जम्मू के जानीपुर में नशे में धुत्त होकर हुड़दंग करने के आरोपी संजीव कुमार को अदालत ने सामुदायिक दंड दिया। उसे पलौड़ा के शिव मंदिर की तीन दिन सफाई करने की सजा सुनाई गई जिसकी निगरानी पुलिस करेगी। वहीं बिश्नाह में अज्ञात लोगों ने मिनी बस के शीशे तोड़ दिए। चालक अश्वनी कुमार ने गांव के कुछ लोगों पर नाजायज काम करने विरोध करने पर बदला लेने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जानीपुर इलाके में नशे में धुत होकर हुडदंग करने के आरोपित को कोर्ट ने सामुदायिक दंड की सजा सुनाई है। जानीपुर पुलिस ने संजीव कुमार उर्फ मोनू पुत्र परवीन कुमार, निवासी वार्ड नंबर 60 पलौरा, जम्मू को नशे की हालत में सार्वजनिक हुड़दंग करने पर हिरासत में लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित को फारेस्ट मजिस्ट्रेट (जेएमआईसी) की अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसे सामुदायिक दंड की सजा सुनाई। आदेशानुसार संजीव कुमार को आने वाले तीन दिनों तक शिव मंदिर, पलौड़ा की सफाई करनी होगी। इस दौरान उसकी निगरानी जानीपुर पुलिस करेगी।

    पुलिस का कहना है कि इस सुधारात्मक सजा का उद्देश्य व्यक्ति को सामाजिक कार्यों के माध्यम से सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस की यह पहल समाज पर सकारात्मक असर डालेगी और युवाओं को नशे से दूर रखने में सहायक सिद्ध होगी। 

    यह भी पढ़ें- बाढ़ से त्रासदी... जिंदा रहने के लिए संघर्ष कर रही जिदंगी; छतों पर गुजर रही रात, गलियों में बन रहा खाना

    शरारती तत्वों ने तोड़े मेटाडोर के शीशे, मामला दर्ज

    बिश्नाह थाना क्षेत्र के गांव कोठी मोड में अज्ञात लोगों ने सड़क किनारे खड़ी मिनी बस के शीशे तोड़ दिए। इसका पता मिनी बस चालक को सुबह उस समय चला जब वह गाड़ी के पास पहुंचा तो देखा गाड़ी के सभी शीशे टूटे पड़े है।

    इन शीशे को तोड़ने के लिए तेजधार हथियार का इस्तेमाल किया था। मिनी बस चालक अश्वनी कुमार ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग नाजायज काम करते है हम उसका विरोध करते हैं इस लिए उन्होंने बदला लेन के लिए मेरी गाड़ी तोड़ी है।

    उन्होंने पहले गांव के पूर्व सरपंच जितेंद्र सिंह का सूचित किया जिन्होंने मौका देखकर ग्रामीण को एक दल लेकर बिश्नाह थाने पहुंचा जहां पर उन्होंने आकर बताया कि गांव में कुछ महिलाएं ऐसी है जो गौरखधंधा करती हैं साथ में नशे का कारोबार भी करती है। वही अश्विनी कुमार के साथ रंजिश रखती थी। अश्विनी कुमार की मिनी बस के शीशे तोड़ दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- फास्ट ट्रैक कोर्ट में छह वर्ष की नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित दोषी करार, 30 अगस्त को सुनाई जाएगी सजा

    कुछ दिन से हमारे क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोग घूमते हैं जो नशा खरीदते बेचते व सेक्स रॉकेट चलाते है। इसलिए उन पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि क्षेत्र में अपराध पर काबू पाया जाए और अन्य लोग आराम से रह सके। उनकी मांग पर बिश्नाह थाने में मामला दर्ज कर मिनी बस में तोड़फोड़ करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।