Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jammu Kashmir : माल ढुलाई का बड़ा केंद्र बनेगा बड़ी ब्राह्मणा रेलवे यार्ड, नई रेललाइनों के ऊपर बनाया जाएगा शेड

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 07:34 AM (IST)

    जम्मू रेलवे स्टेशन का गुड्स यार्ड बड़ी ब्राह्मणा में स्थानांतरित होने के साथ जम्मू में सिर्फ यात्री रेलगाड़ियां आएंगी। मौजूदा समय में तीन प्लेटफार्म में 30 से अधिक ट्रेनें आती-जाती हैं। इसके बाद जम्मू रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा।

    Hero Image
    सितंबर के अंत तक नई पटरियां बिछाने का काम पूरा हो जाएगा।

    जम्मू, दिनेश महाजन : सांबा जिले का बड़ी ब्राह्मणा रेलवे स्टेशन जम्मू कश्मीर का सबसे बड़ा माल ढुलाई यार्ड होगा जो इस माह बनकर तैयार हो जाएगा। मौजूदा समय में यहां केवल सैन्य सामान, नमक और सीमेंट की ढुलाई होती है। सेटेलाइट टर्मिनल बनने से गुड्स यार्ड में माल गाड़ियों में आने वाला सामान बड़ी ब्राह्मणा रेल यार्ड में ही उतारा जाएगा। जम्मू रेलवे स्टेशन पर केवल फूड कारपोरेशन का राशन और पेट्रोल उत्पाद ही आएंगे। दोनों गोदाम जम्मू स्टेशन के नजदीक बने हुए हैं। यार्ड तक माल गाड़ियों को ले जाने के लिए दो अतिरिक्त पटरियां बिछाई जा रही हैं। मौजूदा समय में पूरे स्टेशन में छह रेल लाइन हैं जो बढ़कर आठ हो जाएंगी। बता दें कि सेटेलाइट टर्मिनल मुख्य स्टेशनों पर दबाव कम करने के उद्देश्य से विकसित किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो फिर जम्मू नहीं जाएंगी मालगाड़ियां : जम्मू रेलवे स्टेशन का गुड्स यार्ड बड़ी ब्राह्मणा में स्थानांतरित होने के साथ जम्मू में सिर्फ यात्री रेलगाड़ियां आएंगी। मौजूदा समय में तीन प्लेटफार्म में 30 से अधिक ट्रेनें आती-जाती हैं। इसके बाद जम्मू रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। जैसे ही गुड्स यार्ड शिफ्ट होगा उस स्थान का प्रयोग रेलवे स्टेशन के विस्तार के लिए होगा। मालगाड़ियां जम्मू की बजाए बड़ी ब्राह्मणा में सामान उतार कर लौट जाएंगी। सितंबर के अंत तक नई पटरियां बिछाने का काम पूरा हो जाएगा। इससे सांबा में औद्योगिक इकाइयों को लाभ होगा।

    नई रेललाइनों के ऊपर बनाया जाएगा शेड : बड़ी ब्राह्मणा रेलवे स्टेशन में माल गाड़ियों के लिए बनाई जा रही दो नई रेल लाइनों पर शेड का निर्माण किया जाएगा। कई बार ऐसा होता है कि सीमेंट या यूरिया लेकर आई माल गाड़ियों को खाली करने में कुछ दिन का समय लग जाता है। सीमेंट या यूरिया को पानी लग जाए तो दोनों खराब हो जाते है। ऐसे में रेल लाइन के ऊपर बनने वाला शेड माल गाड़ियों को बारिश के पानी से बचाएगा। बता दें कि 1970 में जम्मू रेलवे स्टेशन का निर्माण हुआ था।

    इस कारण बड़ी ब्राह्मणा स्टेशन को सेटेलाइट टर्मिनल कहा गया : जम्मू रेलवे स्टेशन के स्टेशन डायरेक्टर उचित सिंघला का कहना है कि जम्मू के मुकाबले में बड़ी ब्राह्मणा रेलवे स्टेशन से राष्ट्रीय राजमार्ग तक का सड़क मार्ग बहुत बेहतर हैै। बड़ी ब्राह्मणा रेलवे स्टेशन में एक साथ कई लोग माल ढुलाई के काम को अंजाम दे सकते हैं। जम्मू में माल ढुलाई के लिए सीमित स्थान है। बड़ी ब्राह्मणा स्टेशन में जम्मू की तुलना में प्रदूषण का स्तर काफी कम हैै। जम्मू रेलवे स्टेशन में माल ढुलाई के लिए आने वाले ट्रकों की आवाजाही सीमित समय तक होती है। दिन में भारी वाहन जम्मू शहर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं, लेकिन बड़ी ब्राह्मणा में भारी वाहनों के प्रवेश पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। चौबीस घंटे ट्रकों में माल भर कर लोग गंतव्य तक जा सकते है। इसके अलावा नर्या ंरग रोड बड़ी ब्राह्मणा रेलवे स्टेशन से ही होकर गुजर रहा है जिससे दूसरे जिलों में माल लेकर जाने वाले वाहनों को सुविधा होगी।