Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमारी उम्मीदों पर पानी फेरा गया', J&K को पूर्ण राज्य का दर्जा न देने पर भड़के CM उमर अबदुल्ला; BJP को दी ये नसीहत

    जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा न मिलने पर निराशा जताई। उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाया और भाजपा को कानून से खिलवाड़ न करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जो कानून आज विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल हो रहा है कल वही उनके खिलाफ होगा।

    By naveen sharma Edited By: Anku Chahar Updated: Fri, 22 Aug 2025 07:16 PM (IST)
    Hero Image
    केंद्र की बीजेपी सरकार पर भड़के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को मौजूदा संसद सत्र में जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा न मिलने पर अफसोस जताते हुए कहा कि कोई बात नहीं, हमें अपनी कोशिश और तेज करने पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्र सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाया और भाजपा को कानून से खिलवाड़ न करने की सलाह देते हुए आज जो कानून आप अपने विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं, वही कल आपके खिलाफ इस्तेमाल होगा। यह प्रवृत्ति खतरनाक है।

    वह आज शरदकालीन राजधानी जम्मू के बाहरी क्षेत्र नगरोटा में स्थित सैनिक स्कूल में आयोजित एक समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

    उम्मीदों पर पानी फिरने की कही बात

    हाल ही में संपन्न हुए संसद सत्र में जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा न मिलने पर अफसोस जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा 'चलिए अब आप छोड़ दीजिए, उम्मीदों पर पानी फिर गया है। हम अपना सिलसिला यहीं से शुरु कर लेंगे। हमें उम्मीद नहीं थी कि हमें जरुरत नहीं पड़ेगी, हमें उम्मीद थी कि जो वादे किए गए हैं, वह पूरे किए जाएंगे। अब हमें इस पर थोड़ी बहुत जद्दोजहद करनी होगी, थोड़ी सी मेहनत और करनी होगी, हमें अपनी कोशिश तेज करनी होगीा। वो हम अपनी तरफ से कर लेंगे।'

    संसद में पेश किए गए पुनर्गठन संशोधन बिल, 2025 से जुड़े सवाल के जवाब में मुख्मयंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि फिलहाल तो जितने भी केस दर्ज हुए और गिरफ्तारियां हुई उसमें तो सिर्फ और सिर्फ विपक्ष के लोगों को निशाना बनाया गया है।

    अगर अब भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है तो अभी तक 2014 से हुकूमत ने क्या काम किया है, उसने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए क्या किया? उसने जो काम किए, उनका कितना असर हुआ है?

    पुनर्गठन संशोधन बिल, 2025 पर कही बड़ी बात

    उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि कोई कानून अपने आप में खराब नहीं होता। कानून का गलत इस्तेमाल होता है। मुझे डर इस बात का है कि ये कानून भी गलत इस्तेमाल होगा।

    उन्होंने भाजपा नेताओं सलाह देते हुए कहा कि मै मैं अपने भाजपा के दोस्तों को सिर्फ एक बात याद दिलाऊंगा कि वो हमेशा हुकूमत में नहीं होंगे।

    आज वह जो कानून दूसरों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं, कल को वही कानून उनके उनके खिलाफ इस्तेमाल होगा। कानून के साथ खिलवाड़ मत करिए. कानून के साथ खिलवाड़ करना इस मुल्क के लिए फायदेमंद नहीं होगा।