Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के जिला डोडा में अभी भी तनाव: AAP MLA मलिक की गिरफ्तारी के तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, इंटरनेट बंद

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:26 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। आप विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुए प्रदर्शनों के चलते कर्फ्यू जारी है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। पुलिस ने 80 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। एहतियात के तौर पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और स्कूल रविवार तक बंद रहेंगे।

    Hero Image
    प्रशासन शांति बनाए रखने की कोशिश कर रहा है।फाइल फोटो।

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के जिला डोडा और आसपास के इलाकों में वीरवार को भी स्थिति तनावपूर्ण रही। हालांकि कर्फ्यू लागू होने व चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की वजह से प्रदर्शनों का सिलसिला थमा हुआ है परंतु लोगों में बना आक्रोश अभी कायम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को आप विधायक मेहराज मलिक को गिरफ्तारी करने के बाद से ही डोडा व भद्रवाह में प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया था। मंगलवार व बुधवार को प्रदर्शनों के दौरान हुई झड़पबाजी के बाद पुलिस ने 80 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है।

    डोडा जिले में आज वीरवार को लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू लागू रहा। जिले में शांति बने रहे और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से तनाव न फैले इसी वजह से एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट और वाई-फ़ाई सेवाएं भी बंद रहीं।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: डोडा विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी पर बवाल, AAP MP संजय सिंह सहयोगियों के साथ श्रीनगर में नजरबंद

    प्रशासन ने सोमवार को बिना पूर्व अनुमति के लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने वाली बीएनएसएस अधिनियम की धारा 163 लागू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि रात भर स्थिति शांत रही और किसी नए विरोध प्रदर्शन की सूचना नहीं मिली। सुरक्षाकर्मी सतर्कता बरत रहे हैं।

    प्रशासनिक मनमानी को लेकर तनाव के बीच डोडा शहर, भद्रवाह, गंडोह और ठाठरी के आसपास सुरक्षा बलों को भारी संख्या में तैनात किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सरकारी कार्यालयों के पास कंटीली तारें बिछाई गई हैं।

    पुलिस की गाड़ियों ने इलाके में गश्त की और निवासियों से घरों के अंदर रहने की अपील की।

    अधिकारियों ने बताया कि आप विधायक मलिक जिन्होंने 2024 के विधानसभा चुनावों में डोडा सीट 4,500 से ज़्यादा वोटों से जीती थी, को सोमवार को सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में जन सुरक्षा कानून (PSA) के तहत हिरासत में लिया गया था। इसके बाद उन्हें कठुआ जिला जेल में रखा गया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में 400 घंटों बाद भी गुलजार नहीं हुए उजड़े आशियाने, 17 दिन पहले तीन घंटों की बारिश ने मचाई थी हर तरफ तबाही

    यह पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर में किसी मौजूदा विधायक को इस कड़े कानून के तहत हिरासत में लिया गया। पीएसए कुछ मामलों में बिना किसी आरोप या मुकदमे के दो साल तक की हिरासत की अनुमति देता है।

    विधायक की गिरफ्तारी के बाद बनी तनावपूर्ण स्थिति के बाद गत बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने प्रतिबंधों का उल्लंघन करने की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने तीन जगहों पर लाठीचार्ज किया। शुरुआत में हुई झड़पों में एक पुलिस उपाधीक्षक और एक थाना प्रभारी समेत आठ पुलिसकर्मी घायल बताए गए थे।

    झड़पों के दौरान महिलाओं सहित कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया। हालांकि कुछ को बाद में रिहा कर दिया गया। पूर्व बीडीसी कहारा कथित तौर पर प्रेमनगर के पास घायल हो गए।

    सूत्रों ने बताया कि बुधवार से 80 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है, जिनमें से पांच महिलाओं समेत 21 को भद्रवाह और अन्य को किश्तवाड़ स्थानांतरित कर दिया गया है। कई बंदियों को आज रात रिहा किए जाने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के बाद बढ़ा डेंगू-चिकनगुनिया का खतरा, एक सप्ताह में 122 मामले दर्ज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

    मुख्य शिक्षा अधिकारी के आदेश के अनुसार, जिले के सभी स्कूल रविवार तक बंद रहेंगे। फिलहाल सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद हैं।

    अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मलिक की गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर "भड़काऊ भाषणों और अपमानजनक भाषा" के आधार पर हुई थी। उन पर कथित तौर पर सार्वजनिक शांति भंग करने का आरोप है।

    वहीं मलिक के पिता शम्सदीन मलिक ने अपने बेटे की रिहाई की अपील करते हुए कहा कि वह अब इस मामले को अदालतों में नहीं ले जाना चाहते। मुझे अपना बेटा वापस चाहिए। मैंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की, जिन्होंने कहा कि वह देखेंगे कि वह क्या कर सकते हैं।