Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में प्रदर्शन से लगे जाम ने छीन ली दो साल की बच्ची की सांसें, आप MLA की गिरफ्तारी को लेकर हो रहा था विरोध

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    डोडा में आप विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान निमोनिया से पीड़ित एक दो साल की बच्ची की एम्बुलेंस में मौत हो गई। प्रदर्शन के कारण लगे जाम में फंसने से बच्ची को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें निकलने नहीं दिया। जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    जम्मू में प्रदर्शन से लगे जाम ने छीन ली दो साल की बच्ची की सांसें (फोटो- प्रदर्शन करते समर्थक)

    जागरण संवाददाता, डोडा। आप विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में बंद रहे डोडा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।

    निमोनिया से पीड़ित दो साल की एक बच्ची को उसके स्वजन जीएमसी डोडा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में प्रदर्शन के चलते लगे जाम के चलते वह समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकी और जिंदगी की जंग हार गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि बच्ची को बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन लंबा ट्रैफिक जाम उसके जीवन के लिए काल साबित हुआ।

    वहीं, स्वजन का आरोप है कि तैनात पुलिसकर्मियों से बार-बार विनती करने के बावजूद उन्हें निकलने की अनुमति नहीं दी गई। इसी बीच, बच्ची ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत की खबर के बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाया जाएगा कि बच्ची की मौत में कौन सी परिस्थितियां जिम्मेदार बनीं। क्या स्जवन को समय पर रास्ता देने में लापरवाही बरती गई।

    पुलिस और प्रदर्शनकारी के बीच झड़प

    बता दें कि मंगलवार को पुल डोडा के क्लाक टावर इलाके में मेहराज मलिक की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थक विरोध प्रदर्शन करते रहे थे। पुलिस ने कई बार हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाने की कोशिश की, लेकिन समर्थक डटे रहे।

    इस बीच, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस और अर्धसैनिक बलों को इलाकों में तैनात किया गया था, ताकि हालात काबू में रहें। बावजूद इसके बार-बार के विरोध और रास्ता जाम होने से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।