Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के प्रतिकूल मौसम में भी दूरदराज के अस्पतालों में चुनौतियों से नहीं घबराए डॉक्टर, मरीजों को दी नई आशा

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 01:19 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण राजमार्ग बंद होने और संचार व्यवस्था बाधित होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भद्रवाह अस्पताल में डा. वर्षा कोतवाल और उनकी टीम ने तीन दिनों में सात बड़ी जोखिम वाली सर्जरी कीं। सुंदरबनी में डाक्टरों ने तीन सर्जरी की और 13 अन्य मामलों का प्रबंधन किया। रामगढ़ में हड्डी रोग से जूझ रहे दो मरीजों की बड़ी सर्जरी की गई।

    Hero Image
    डाक्टरों ने विपरीत परिस्थितियों में भी मरीजों की मदद की।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में लगातार सात दिनों तक भारी बारिश और आपदा के कारण बेहद कठिन हालात रहे। राजमार्ग व संपर्क मार्ग बंद हो गए।संचार व्यवस्था बाधित हो गई और लोगों को आवश्यक सेवाओं तक पहुंचने में कठिनाई हुई। दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को सबसे अधिक परेशानी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार इन चुनौतियों का कई जगहों पर डाक्टरों ने सफलतापूर्वक सामना किया। कई उच्च जोखित वाली सर्जरी की।सुंदरबनी, रामगढ़, भद्रवाह, पुंछ सहित कई जगहों पर डाक्टरों ने मरीजों काे जम्मू में रेफर नहीं होने दिया और उनका इलाज किया।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अभी भी बहाल नहीं हुआ यातायात, कश्मीर जाने के लिए मुगल रोड का करना होगा रूख

    तीन दिनों के भीतर की सात बड़ी उच्च जोखिम वाली सर्जरी

    उप जिला अस्पताल भद्रवाह में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. वर्षा कोतवाल और उनकी टीम ने असाधारण समर्पण और साहस का परिचय दिया। केवल तीन दिनों के भीतर उन्होंने सात बड़ी उच्च जोखिम वाली सर्जरी की। यही नहीं कई छोटी सर्जरी और कई प्रसव सफलतापूर्वक किए।

    इसके अलावा उन्होंने कई आपातकालीन मामलों में भी मरीजों का प्राथमिकता के आधार पर प्रबंधन किया और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद माताओं और नवजात शिशुओं दोनों को सुरक्षित रखा। प्रतिकूल मौसम के दौरान ऐसी उच्च जोखिम वाली सर्जरी करना न केवल एक चुनौती थी बल्कि प्रतिबद्धता की भी परीक्षा थी।

    डॉ. कोतवाल और उनकी टीम ने इस अवसर पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी और यह सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे अथक परिश्रम किया कि कोई भी मरीज़ अकेला न रहे।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर घाटी के उड़ी सेक्टर में फिर बना बाढ़ का खतरा, झेलम का बढ़ने जलस्तर को देख अधिकारियों ने जारी की चेतावनी

    चौबीसों घंटे चालू रहा आपरेशन थियेटर 

    एनेस्थीसिया के डाॅ. पवन के सहयोग और अमरेश, ऋषि और नसीर सहित समर्पित आपरेशन थियेटर टीम के सहयोग से आपरेशन थियेटर चौबीसों घंटे चालू रहा। उनके साथ लेबर रूम टीम और अन्य सहायक कर्मचारियों ने कंधे से कंधा मिलाकर हर गंभीर मामले का सुचारू और सफलतापूर्वक प्रबंधन सुनिश्चित किया।

    उप जिला अस्पताल सुंदरबनी के डाक्टरों ने एक ही दिन में तीन सर्जरी की। इसके अतिरिक्त 13 और अन्य मामलों का भी प्रबंधन किया गया। डा. जेपी शर्मा और उनकी टीम ने यह प्रयास किया।

    अस्पताल से किसी भी मरीज को जम्मू जाने नहीं दिया

    बीएमओ डाॅ. मीना शर्मा ने उनका पूरा सहयोग किया और अस्पताल से किसी भी मरीज को जम्मू में जाने नहीं दिया। डाक्टरों का कहना है कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। प्रतिकल मौसम में ही नहीं बल्कि ऐसे भी अब यहां पर सर्जरी कर रहे हें ताकि मरीजों को परेशान न होना पड़े।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के जिला सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने चलाया सर्च आपरेशन

    कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर रामगढ़ ने एक ही दिन में हड्डी रोग से जूझ रहे दो लोगों की बड़ी सर्जरी की। दोनों सर्जरी 60 और 65 वर्षीय मरीजों की सी-आर्म की सहायता सेे की गई।

    डा. नितिन शर्मा और उनकी टीम ने यह सर्जरी की। इसमें डा. पवन कुमार ने उनका पूरा सहयोग किया। इसी प्रकार की सर्जरी अन्य अस्पतालों में भी की गई।

    comedy show banner
    comedy show banner