Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! जम्मू कश्मीर में प्राइवेट विश्वविद्यालय खोलने के लिए बनेगी नीति, नवाचार व कौशल विकास को दिया जाएगा बढ़ावा

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 07:08 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में प्राइवेट यूनिवर्सिटी खोलने की तैयारी है। इसके लिए जम्मू-कश्मीर प्राइवेट यूनिवर्सिटी नीति 2025 का मसौदा बनाया जा रहा है। सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और युवाओं को राज्य में ही उच्च शिक्षा के अवसर देने पर ध्यान दे रही है। इसके लिए सभी पक्षों से राय ली जा रही है ताकि एक बेहतर नीति बनाई जा सके।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में निजी विश्वविद्यालय नई नीति 2025 का मसौदा तैयार।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। जम्मू कश्मीर में प्राइवेट विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए नीति तैयार होगी। जम्मू कश्मीर में कुल 11 विश्वविद्यालय है लेकिन प्राइवेट विश्वविद्यालय नहीं है।

    जम्मू कश्मीर प्राइवेट विश्वविद्यालय नीति 2025 को तैयार करने के लिए संबंधित लोगों की राय ली जाएगी। नीति का ड्राफ्ट शिक्षा विभाग जल्द ही सार्वजनिक करके सुझाव लेगा। बताते चले कि हर साल जम्मू कश्मीर के बढ़ी संख्या में युवा पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में प्राइवेट विश्वविद्यालयों की तरफ रुख करते हैं। पिछले पांच छह साल से विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सिलसिला निरंतर बढ़ रहा है इसका नतीजा यह है कि जम्मू कश्मीर के विश्वविद्यालयों में सीटें खाली रह रही है। सरकारी विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के साथ निजी क्षेत्र में शिक्षा के द्वार खोलने पर पिछले काफी समय से बात होती आ रही है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू नगर निगम ने बरसाती बीमारियों से बचाव के लिए जारी की एडवाइजरी, इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह

    प्राइवेट विश्वविद्यालय का रास्ता साफ करने से पहले व्यापक नीति की जरूरत होगी

    जम्मू कश्मीर में प्राइवेट विश्वविद्यालय का रास्ता साफ करने से पहले व्यापक नीति की जरूरत होगी। इसलिए नीति का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। जो जम्मू-कश्मीर को ज्ञान, नवाचार और कौशल विकास के एक उभरते केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।

    इस समय जम्मू कश्मीर दो स्टेट विवि, दो कृषि के स्टेट विवि, दो केंद्रीय विवि है। इसके अलावा दो क्लस्टर विवि है जो जम्मू व श्रीनगर शहरों के पांच पांच कालेजों के साथ जुड़े हुए हैं। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के प्रयासों से श्री माता वैष्णो देवी विवि स्थापित किया गया था।

    हर विवि सरकार पर निर्भर है। ऐसे में अगर कोई प्रतिष्ठित प्राइवेट विवि खुलता है तो उसके कैसे मापदंड होंगे, यह सारा मसौदा तैयार होगा। जम्मू कश्मीर में आइआइटी, आइआइएम व आइआइएमसी भी हैं।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर घाटी में 12 सितंबर तक तीखे बने रहेंगे मौसम के मिजाज, फिलहाल कोई बड़ा मौसमी परिर्वतन नहीं

    विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए एक सक्षम वातावरण बनाना होगा

    शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू का कहना है कि नीति को शैक्षणिक अखंडता, पारदर्शिता और जवाबदेही को बनाए रखते हुए प्रतिष्ठित निजी संस्थानों के लिए विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए एक सक्षम वातावरण बनाना होगा।

    सभी हितधारकों, जिनमें छात्र, शिक्षाविद, नागरिक समाज और अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं, के साथ परामर्श करके नीति का मसौदा तैयार होगा। अन्य संबंधित विभागों जैसे राजस्व, उद्योग और वाणिज्य, वित्त और अन्य विभागों से भी परामर्श करने के लिए कहा गया है।

    उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पारदर्शी दिशानिर्देश विकसित करने और उन्हें आम जनता की प्रतिक्रिया के लिए सार्वजनिक लोगों के बीच रखने चाहिए।

    यह भी पढ़ें- ऊधमपुर के पहाड़ी क्षेत्र लाटी मरोठी निवासियों के लिए वायुसेना फिर बनी सहारा, दो मरीजों को अस्पताल पहुंचा बचाई जान

    1. जम्मू विश्वविद्यालय
    2. कश्मीर विश्वविद्यालय
    3. शेर-ए-कश्मीर कृषि, विज्ञान और तकनीक विवि जम्मू
    4. शेर-ए-कश्मीर कृषि, विज्ञान और तकनीक विवि कश्मीर
    5. केंद्रीय विवि जम्मू
    6. केंद्रीय विवि कश्मीर
    7. क्लस्टर विवि जम्मू
    8. क्लस्टर विवि श्रीनगर
    9. श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, कटड़ा
    10. बाबा गुलाम शाह बड़शाह विवि, राजौरी
    11. इस्लामिक साइंस व तकनीक विश्वविद्यालय, अवंतीपोरा

    comedy show banner
    comedy show banner