Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू जिले के 232 बाढ़ प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत, खातों में पहुंची 1.07 करोड़ रूपये मुआवजा राशि

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 02:59 PM (IST)

    जम्मू जिला प्रशासन ने बाढ़ वर्षा और भूस्खलन से प्रभावित 232 परिवारों को SDRF के तहत 1.07 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की है। यह धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की गई है। जम्मू नार्थ में सबसे ज्यादा 72 परिवार लाभान्वित हुए हैं। प्रशासन शेष प्रभावित परिवारों के रिकॉर्ड तैयार कर रहा है और उन्हें भी जल्द ही मुआवजा जारी किया जाएगा।

    Hero Image
    यह मुआवजा SDRF एक्ट के तहत दिया जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जिला प्रशासन जम्मू ने हालिया बाढ़, वर्षा व भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए एसडीआरएफ के तहत 1.07 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि उनके बैंक खातों में डाल दी है।

    प्रशासन की ओर से गत दिवस जिले के 232 प्रभावित परिवारों को एक करोड़ सात लाख 52 हजार रुपये की मुआवजा राशि जारी की। प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है और बहुत जल्द शेष प्रभावित परिवारों को भी प्रशासन की ओर से राहत राशि जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक जो राशि जारी की गई है, उसमें सबसे अधिक जम्मू नार्थ के 72 परिवार शामिल है। दूसरे स्थान पर राहत राशि पाने वाली सुचेतगढ़ तहसील रही जहां 28 परिवारों को राहत राशि जारी की गई।

    बाढ़, वर्षा व भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए जम्मू के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त शेर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन हुआ था।

    इस समिति के पास अभी भी कई आवेदन आ रहे हैं जिनका आकलन किया जा रहा है। शेर सिंह के मुताबिक यह प्रक्रिया जारी है और जैसे-जैसे आवेदन आते जाएंगे, समिति मौके पर जाकर जांच करेगी और प्रभावित लोगों को एसडीआरएफ एक्ट के तहत मुआवजा दिया जाएगा।

    इन तहसीलों में इतने परिवारों को मिला मुआवजा

    • सुचेतगढ़ : 28 परिवारों को मिला दस लाख 30 हजार मुआवजा
    • चौकीचोरा : 18 परिवारों को मिला 15 लाख 89 हजार 500 रुपये का मुआवजा
    • बिश्नाह : 24 परिवारों को मिला दो लाख 38 हजार रुपये का मुआवजा
    • जम्मू नार्थ : 72 परिवारों को मिला 15 लाख 45 हजार 500 रुपये का मुआवजा
    • भलवाल : 32 परिवारों को मिला 20 लाख 99 हजार रुपये का मुआवजा
    • अरनिया : 11 परिवारों को मिला दो लाख 86 हजार 500 रुपये का मुआवजा
    • जम्मू साउथ : एक परिवार को मिला एक लाख 20 हजार रुपये का मुआवजा
    • मढ़ : 12 परिवारों को मिला पांच लाख 36 हजार 500 रुपये का मुआवजा
    • अखनूर : दो परिवारों को मिला दस हजार 500 रुपये का मुआवजा
    • नगरोटा : नौ परिवारों को मिला आठ लाख 66 हजार 500 रुपये का मुआवजा
    • डंसाल : आठ परिवारों को मिला आठ लाख 40 हजार रुपये का मुआवजा
    • मंडाल : चार परिवारों को मिला पांच लाख का मुआवजा
    • खराबल्ली : पांच परिवारों को मिला छह लाख का मुआवजा
    • मैरा मांदरिया : तीन परिवारों को मिला एक लाख 30 हजार 500 रुपये का मुआवजा
    • आरएसपुरा : तीन परिवारों को मिला तीन लाख 60 हजार का मुआवजा

    इस आधार पर जारी हुई मुआवजा राशि

    • जो इमारतें पूरी तरह से ढह गई थी-एक लाख 20 हजार
    • जो इमारतें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई थी-एक लाख 20 हजार
    • जो इमारतें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई थी-6500 रुपये
    • जिन इमारतों को हल्का नुकसान पहुंचा था-4000 रुपये
    • कच्चा ढांचा-आठ हजार रुपये
    • गोशाला-तीन हजार
    • बर्तनों के लिए 2500
    • कपड़ों के लिए 2500

    अवैध कालोनियों में नहीं मिलेगा कोई मुआवजा

    वर्षा व बाढ़ से जम्मू शहर में अगर सबसे अधिक नुकसान कहीं हुआ है तो वो है तवी नदी से सटे इलाके। सिद्दड़ा से लेकर पंजतीर्थी, पीरखोह व उससे नीचे गुज्जर नगर व प्रेम नगर के दर्जनों मोहल्ले।

    इसके अलावा बेलीचराना और निक्की तवी के दर्जनों गांवों में तवी की बाढ़ ने तबाही मचाई है लेकिन इनमें से अधिकांश प्रभावित परिवार सरकारी मुआवजे के हकदार नहीं क्योंकि यहां अधिकांश कालोनियां अवैध रूप से विकसित हुई है।

    पीरखोह से लेकर गुज्जर नगर, प्रेम नगर व साथ लगते मोहल्ले सिंचाई विभाग व जेडीए की जमीन पर विकसित हुए है। इसी तरह बेलीचराना और निक्की तवी के कई इलाके भी सरकारी जमीन पर बसे हैं। ऐसे में इन इलाकों में एसडीआरएफ के तहत मुआवजा नहीं दिया जा सकता। अब अगर सरकार अपनी ओर से कोई रियायत देते हुए कोई निर्णय ले, तभी इन इलाकों के प्रभावित लोगों को कुछ मुआवजा मिल सकता है।

    उधर सतवारी ब्लाक के मंगू चक्क में प्रभावित लोगों के फार्म भरवाने की प्रक्रिया जारी है और अभी तक केवल आधे ही परिवारों ने फार्म भरे हैं। ऐसे में अगले सप्ताह तक इस गांव के प्रभावित परिवारों को भी प्रशासन की ओर से मुआवजा जारी कर दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner