Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रदेश प्रधान करा ने बाढ़ से अधिक नुकसान के लिए प्रशासन को बताया जिम्मेदार, बोले- करवाएं जांच

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:37 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस कमेटी के प्रधान तारिक हमीद करा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने प्रशासनिक लापरवाही को नुकसान का कारण बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की। करा ने कहा कि समय पर तटबंधों की मरम्मत और अवैध खनन पर रोक न लगाने से अधिक नुकसान हुआ।

    Hero Image
    सरकार से उचित मुआवज़े और पुनर्वास की मांग की और राहत पैकेज को नाकाफ़ी बताया।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान तारिक हमीद करा के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की एक टीम ने आज जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित इलाकों कठुआ, लखनपुर, साम्बा, रामगढ़, विजयपुर आदि का दौरा किया।

    करा ने बाढ़ से हुए नुकसान के पीछे प्रशासनिक लापरवाहियां को जिम्मेदार ठहराते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि तटबंधों की समय पर मरम्मत, अवैध खनन पर रोक और अन्य एहतियाती कदम न उठाने के कारण अधिक नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने विशेषज्ञों की सहायता से एक उच्च स्तरीय जांच आयोग गठित करने की मांग की। पार्टी नेताओं ने काली-बाड़ी में टूटे हुए पुल, श्मशान घाट, सरकारी इमारतों और अन्य बुनियादी ढांचे के नुकसान का जायज़ा लिया।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में बाढ़ प्रभावित का हाल जानने राजीव कालोनी पहुंचे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, पूर्ण सहायता का दिया आश्वासन

    लखनपुर में मगर खड्ड क्षेत्र का दौरा करते हुए स्थानीय नेताओं ने बताया कि समय पर बाढ़ गेट खोल दिए जाते तो भारी नुकसान से बचा जा सकता था। रामगढ़ के मुंठी झरू, वरोटा कैंप समेत अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीकी इलाकों में किसानों की फसलों, जमीन और घरों को हुए नुकसान को देखकर करा ने कहा कि केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

    उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह की जम्मू यात्रा को सिर्फ औपचारिकता करार देते हुए कहा कि 209 करोड़ का राहत पैकेज पीड़ितों के साथ मजाक से कम नहीं है। उन्होंने इस आपदा की भयावहता के हिसाब से विशाल राहत पैकेज की मांग की।

    इसके साथ ही उन्होंने वैष्णो देवी त्रासदी और चशौती हादसे की भी स्वतंत्र जांच की मांग दोहराई। कांग्रेस ने सरकार से बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए समुचित मुआवज़ा, पुनर्वास और बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है।

    यह भी पढ़ें- सावधान! कश्मीर में अभी भी सड़ा गला खाद्य पदार्थ बैचने के बाज नहीं आ रहे दुकानदान, चार के खिलाफ मामला दर्ज

    इस दौरे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमण भल्ला, चौधरी लाल सिंह, प्रमुख प्रवक्ता रविंद्र शर्मा, पूर्व विधायक बलबीर सिंह, पूर्व मंत्री यशपाल कुंडल, पूर्व विधायक इंदु पवार, कठुआ कांग्रेस अध्यक्ष पंकज डोगरा, दुर्गा दत्त, टीएस टोनी, संजीव शर्मा, बब्बल गुप्ता, संजीव पांडा, राजवीर सिंह, विजयंता पठानिया सहित कई स्थानीय नेता शामिल रहे।