वैष्णो देवी स्टेशन और संगलदान के बीच चलेंगी दो पैसेंजर ट्रेनें, बाढ़ में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा फैसला
जम्मू-कश्मीर में बारिश और बाढ़ के कारण फंसे यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने 8 सितंबर से कटड़ा और संगलदान रेलवे स्टेशनों के बीच पांच दिनों के लिए दो लोकल पैसेंजर ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रियासी और रामबन जिलों में सड़क बंद होने से कई यात्री फंसे हुए हैं। उत्तर रेलवे ने अब तक 21 ट्रेनों को बहाल करने की घोषणा की है।

डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में फंसे यात्रियों को देखते हुए उत्तर रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। उत्तर रेलवे के जम्मू संभाग ने घोषणा की है कि फंसे हुए यात्रियों को ले जाने के लिए 8 सितंबर से पांच दिनों के लिए कटड़ा और संगलदान रेलवे स्टेशनों के बीच दो लोकल पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी।
21 ट्रेनों को बहाल करने की घोषणा
26 अगस्त से केंद्र शासित प्रदेश में बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद जम्मू और कश्मीर में सामान्य रेल यातायात बाधित है। अब तक उत्तर रेलवे ने 21 ट्रेनों को बहाल करने की घोषणा की है।
सड़कें बंद होने के कारण रियासी और रामबन जिलों में कई यात्री फंसे हुए हैं।
एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि ये दो लोकल पैसेंजर ट्रेनें 8 सितंबर से 12 सितंबर तक कटड़ा और संगलदान स्टेशनों को रियासी, बक्कल और दुग्गा स्टेशनों से होते हुए वापस लाएंगी।
इस बीच, जम्मू-उधमपुर सेक्शन पर रामनगर और मनवाल के बीच भूस्खलन के कारण रेल पटरी अवरुद्ध होने के कारण जम्मू-कटड़ा शटल ट्रेन सेवा शनिवार को तीसरे दिन भी स्थगित रही।
यह शटल सेवा 1 सितंबर को शुरू हुई थी और 15 सितंबर तक चलने वाली थी, लेकिन भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण इसे रद्द करना पड़ा। अधिकारी ने बताया कि अधिकारी पटरी साफ करने और इस हिस्से पर सेवा बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।